अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए 3 टी20 की टीम इंडिया का हुआ चयन, बुजुर्ग खिलाड़ी कप्तान, यंग उपकप्तान
Published - 12 Dec 2025, 11:44 AM | Updated - 12 Dec 2025, 01:15 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब अंतिम 3 T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) में बड़ा बदलाव हुआ है।
अब बचे हुए तीन T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन हो गया है, जिसमें एक बुजुर्ग खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है तो वही एक युवा खिलाड़ी टीम का उप कप्तान बनाया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीन T20 के लिए Team India का हुआ चयन
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। फिलहाल सीरीज बराबरी पर चल रही है और अब अगला T20 मुकाबला धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेला जाना है। दूसरे T20 मुकाबले में हार के बाद अगले तीन T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव हुआ है। टीम इंडिया के कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान हो गया है।
बुजुर्ग खिलाड़ी को बनाया गया भारतीय टीम का कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीन T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव की उम्र 35 वर्ष हो चुकी है और अब वह अपने करियर के ढलान पर चल रहे हैं। लेकिन फिलहाल वह आगे भी टीम के कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे क्योंकि टी20 विश्व कप बिल्कुल करीब है। बतौर कप्तान उनका रिकार्ड काफी शानदार रहा है।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान, धर्मशाला टी20 के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा
इस युवा खिलाड़ी को दी गई उप कप्तानी की जिम्मेदारी
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी की बात की जाए तो 26 वर्षीय युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की T20 टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी बचे हुए तीन T20 मुकाबले के लिए सौंपी गई है। फिलहाल बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी खराब चल रहा है।
इन खिलाड़ियों को मिली बचे हुए तीन T20 मुकाबले में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीन T20 मुकाबले के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इसके अलावा टीम में वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीन T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन , वाशिंगटन सुंदर , हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: 2 साल पहले ही ODI वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, 26 वर्षीय कप्तान 30 साल का उपकप्तान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।