कोलकाता टेस्ट के साथ ही गुवाहाटी TEST के लिए भारत की टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को अगरकर ने दिया मौका

Published - 13 Nov 2025, 01:28 PM | Updated - 13 Nov 2025, 01:54 PM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है।

कोलकाता टेस्ट के साथ ही गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अजीत अगरकर ने भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

कोलकाता टेस्ट के साथ ही गुवाहाटी टेस्ट के लिए भी Team India का हुआ ऐलान

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में कोलकाता टेस्ट के साथ-साथ गुवाहाटी टेस्ट के लिए भी भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। कई अहम खिलाड़ियों की इस टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है जिसमें मुख्य रूप से ऋषभ पंत का नाम शामिल है जो चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए अजीत अगरकर ने इन खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर 22 से 26 नवंबर के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है। अब अगर इस दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। अगरकर ने टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया है। वहीं उप कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) में बल्लेबाजी की बात की जाए तो केएल राहुलज़ यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिकल,ध्रुव जुरेल, जैसे बल्लेबाजों को टीम में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने दोबारा किया टीम इंडिया का चयन, कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी को निकलवाया बाहर

नीतीश कुमार रेड्डी की होगी टीम में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी इन खिलाड़ियों को जगह मिली है। रेड्डी को गुवाहाटी टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है, पहले टेस्ट मैच से उन्हें रिलीज कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज के लिए उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है।

वहीं अगर टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है जो टीम की गेंदबाजी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। एक मजबूत टीम भारत की इस टेस्ट सीरीज के लिए दिखाई दे रही है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पाडिकल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test, Pitch report: पिच किसे करेगी मदद, इन खिलाड़ियों के लिए काल होगा ईडन-गार्डन का विकेट

Tagged:

shubman gill team india Ajit Agarkar IND VS SA cricket news

अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान टैम्बा बवूमा हैं।

भारत की टेस्ट टीम की उप कप्तानी ऋषभ पंत के पास है।