IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए BCCI ने अचानक किया टीम का ऐलान, इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों का कटा पत्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए BCCI ने अचानक किया टीम का ऐलान, इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों का कटा पत्ता

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें कानपुर टेस्ट पर गड़ गई है। 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम की घोषणा कर चुकी है और कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई। दूसरे मैच (IND vs BAN) के लिए सिलेक्टर्स ने चार खूंखार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। फ़ॉर्म में होने के बावजूद इन धुरंधरों को टीम में शामिल नहीं किया गया।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए हुआ टीम का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 280 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। मेहमान टीम के हाथ करारी शिकस्त थमाने के बाद बीसीसीआई ने दूसरे मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।

भारत कानपुर टेस्ट मैच में अपनी पुरानी 16 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगा। लिहाजा, IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा ही करेंगे।  हालांकि, इसकी वजह से इन-फ़ॉर्म चार खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। दिलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद भी इन्हें सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया।

🚨 NEWS 🚨

India retain same squad for 2nd Test against Bangladesh.

More Details 🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/2bLf4v0DRu

— BCCI (@BCCI) September 22, 2024

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

दरअसल, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और ईशान किशन का बल्ला दिलीप ट्रॉफी 2024 में जमकर गरजा है। इन तीनों खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की कुटाई खूब रन बटोरें। जहां संजू सैमसन और ईशान किशन ने अपनी शतक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं श्रेयस अय्यर ने बैक टू बैक दो अर्धशतक जड़ टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया।

इनके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी टूर्नामेंट में कमाल लय में नजर आए। दो मैच की चार पारियों में उन्होंने चार-चार विकेट झटकी। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद इन चारों खिलाड़ियों को IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल का फ्लॉप प्रदर्शन देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि श्रेयस अय्यर या संजू सैमसन को कानपुर टेस्ट मैच में उनकी जगह मिल सकती है।

कानपुर टेस्ट के लिए दोनों देशों की टीम

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक

यह भी पढ़ें: अश्विन ने रचे एकसाथ 8 कीर्तिमान, तो पंत-यशस्वी ने रचा इतिहास, IND vs BAN चेन्नई टेस्ट में बने 28 बड़े रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में बने ये 28 रिकॉर्डरिकी भुई ने दिलीप टॉफी 2024 में जड़ा शतकचेन्नई टेस्ट मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा का बयान

Rohit Sharma rishabh pant shubman gill IND vs BAN IND vs BAN 2024