एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ खुलासा, आयुष म्हात्रे बने कप्तान, तो वैभव सूर्यवंशी की हुई एंट्री
Published - 28 Nov 2025, 01:33 PM | Updated - 28 Nov 2025, 01:35 PM
Table of Contents
Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया है तो विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी दल में शामिल किया गया है।
वैभव हाल ही में एशिया कप (Asia Cup) राइजिंग स्टार्स में खेलते हुए नजर आए थे, जहां पर उन्होंने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसी टूर्नामेंट में सूर्यवंशी ने वैभव प्रदर्शन करते हुए यूएई के खिलाफ 144 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली थी, जिसके बाद अब वह एक बार फिर एशिया कप (Asia Cup) में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आयुष म्हात्रे बने कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का कप्तान सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बनाया है। आयुष काफी लंबे समय से अंडर-19 टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं और अब एक बार फिर जूनियर चयनकर्ताओं ने उनपर दोबारा भरोसा जताया है।
Ayush Mhatre to lead India at the U19 Asia Cup
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 28, 2025
Squad: Ayush Mhatre (c), Vaibhav Sooryavanshi, Vihaan Malhotra (vc), Vedant Trivedi, Abhigyan Kundu (wk), Harvansh Singh (wk), Yuvraj Gohil, Kanishk Chouhan, Khilan A. Patel, Naman Pushpak, D. Deepesh, Henil Patel, Kishan Kumar… pic.twitter.com/ERg0BoOZhu
बता दें कि, आयुष के अलावा विहान मल्होत्रा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। विहान हाल ही में अफगानिस्तान अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 ए और इंडिया अंडर-19 बी के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलते नजर आए थे, जहां पर उनका प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था। अब विहान से उसी प्रदर्शन को एशिया कप अंडर-19 में दोहराने की उम्मीद होगी।
वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में बल्ले से धमाल मचाने वाले 14 वर्षींय वैभव सूर्यवंशी का चयन अब एशिया कप अंडर-19 स्क्वाड में किया गया है। वैभव इससे पहले कतर में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) में धमाकेदार प्रदर्शन करके वापस लौटे हैं। भले ही भारत ए खिताब से वंचित रहा गया हो, लेकिन वैभव वे अपनी प्रतिभा की झलक दिखा दी है।
टूर्नामेंट में वैभव ने 4 पारियों में 59.75 की दमदार औसत और 243.87 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं, जिसमें एक विशालकाय शतक भी शामिल था। बता दें कि, वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे और भारत के लिए पहले बल्लेबाज थे। वहीं, भारत की ओर से 150 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। अब उनसे इसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद एशिया कप (Asia Cup) अंडर-19 टूर्नामेंट में भी होगी।
रांची वनडे के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, 2 मोटे तो 13 फिट खिलाड़ियों को मिला मौका
कब खेला जाएगा टूर्नामेंट?
अंडर-19 एशिया कप (Asia Cup) 2025 टूर्नामेंट 12 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 12 दिसंबर को होगा, जबकि भारत और पाकिस्तान का सुपरहिट मैच 14 सितंबर को आयोजित होगा। बता दें कि, भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
जबकि ग्रुए में भारत-पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-3 जीतने वाली टीम होंगी। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम कों शामिल किया गया है।
Asia Cup अंडर-19 के लिए टीम इंडिया
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उधव मोहन, एरॉन जॉर्ज।
IND vs SA वनडे सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, 7 बूढ़े खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर