एशिया कप के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड आया सामने, रोहित कप्तान, गिल समेत ये 5 खिलाड़ी बाहर
Published - 12 Sep 2025, 03:23 PM | Updated - 12 Sep 2025, 03:52 PM

Table of Contents
Australia : भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान ज़्यादा ध्यान वनडे सीरीज़ पर रहेगा, क्योंकि लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम खेलने उतरेगी। इस वनडे सीरीज़ में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे खेलते नज़र आएंगे। इसके अलावा शुभमन गिल समेत एशिया कप 2025 में खेल रहे ये 5 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। टीम में और क्या बदलाव हो सकते हैं और स्क्वॉड कैसा होगा? जानेंगे इस खबर में...?
Australia के खिलाफ रोहित शर्मा होंगे कप्तान
बता दें कि भारत अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत 19 अक्टूबर से करेगा। अगर वनडे सीरीज़ में कप्तानी की बात करें तो भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है और इन दिनों मैदान पर पसीना बहा रहे हैं।
हाल ही में चर्चा थी कि रोहित की जगह किसी और को कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन भारतीय दिग्गज ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट दिया, जिसमें उन्हें काफी अच्छे अंक मिले। इसके बाद यह लगभग तय है कि वह आगामी सभी वनडे मैचों में कप्तानी करेंगे।
शुभमन गिल को मौका मिलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे मैचों में उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी में बदलाव हो सकता है। बता दें कि फिलहाल उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका चयन मुश्किल लग रहा है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में वह कप्तान की भूमिका में होंगे। इसके बाद वर्क लोड को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है।
चोट से बचने के लिए करेंगे आराम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ 19 अक्टूबर से शुरू होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट 14 अक्टूबर को खत्म होगी। ऐसे में गिल का शरीर सिर्फ़ पाँच दिनों में दोबारा क्रिकेट खेलने से उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह एशिया कप 2025 में भी खेल चुके होंगे, जिसका फाइनल 28 अगस्त को होगा।
इसके चार दिन बाद, 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होगी। बढ़ते क्रिकेट के कारण, बीसीसीआई उन्हें आराम दे सकता है। ताकि लगातार खेलते हुए वे चोटिल नहीं हो जाए ।
इन पाँच खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
शुभमन गिल के अलावा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव को भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल है। अक्षर पटेल को मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मैदान तेज़ गेंदबाजी के अनुकूल हैं।
अक्षर एक स्पिनर ऑलराउंडर हैं। इसलिए, स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा ही एकमात्र विकल्प होंगे। कुलदीप यादव के साथ भी ऐसा ही होगा। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़े : MI कोटे से 4, तो KKR के 3 प्लेयर्स को मौका, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स
बुमराह और सूर्या को मौका नहीं मिलेगा !
जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ इसलिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि बुमराह एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेल चुके होंगे। उन्हें भारतीय टीम में आराम दिया जा सकता है और कार्यभार संभालने के लिए कहा जा सकता है। सूर्या लंबे समय से वनडे क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं। वह इस प्रारूप में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें वनडे में नज़रअंदाज़ किया जाएगा।
Australia वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
भारत बनाम Australia वनडे सीरीज का कार्यक्रम कैसा रहा?
मैच | तारीख | स्थान | भारतीय समयानुसार समय (IST) |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ स्टेडियम, पर्थ | सुबह 9:00 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड ओवल, एडिलेड | सुबह 9:00 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी | सुबह 9:00 बजे |
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पैदा होने की इस क्रिकेटर को UAE ने दी सजा, एशिया कप 2025 में खेलने के लिए वीजा देने से कर दिया इनकार
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर