टीम इंडिया के इस स्पिनर ने सात समंदर मचाया कोहराम, बल्लेबाजों का जीना किया हराम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के लिए चुनौतियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उभरते हुए स्टार्स को मौका देने के लिए भारतीय चयनकर्ता आउट ऑफ फ़ॉर्म और उम्रदराज खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपना करियर बचाने के लिए विदेशी लीग का रुख कर लिया है। इस बीच एक गेंदबाज ने सात समंदर पार बवाल काट दिया है। बल्लेबाजों  पर कहर बरपाते हुए इसने भारतीय टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोंकी।

Team India के इस खिलाड़ी ने विदेशी लीग में मचाया बवाल

दरअसल, इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल नॉर्थंप्टनशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका जलवा देखने को मिला है। शुरुआती तीन मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की और बल्लेबाजों पर काल बरपाया।

युज़वेंद्र चहल ने 9 सितंबर से डर्बीशायर और नॉर्थंप्टनशायर के बीच खेले गए मैच में बल्लेबाजों की खूब क्लास लगाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थंप्टनशायर की पहली पारी 219 पर सिमट गई। जवाब में डर्बीशायर की टीम 165 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान युज़वेंद्र चहल के हाथ पांच सफलताएं लगी।

विदेशी टीमों के लिए बने काल

इस बीच रोब कॉग ने भी तीन विकेट झटकी। इसके बाद नॉर्थंप्टनशायर ने दूसरी पारी में 211 रन का स्कोर हासिल किया, जिसके जवाब में डर्बीशायर ने 132 रन पर ही अपनी सारी विकेट गंवा दी। युज़वेंद्र चहल और रोब कॉग ने क्रमशः पांच और चार विकेट लिए।

डर्बीशायर ही नहीं बल्कि लीसेस्टरशायर के खिलाफ भी युज़वेंद्र चहल बल्लेबाजों के लिए खतरनाक नजर आए। उन्होंने लीसेस्टरशायर की पहली पारी के दौरान चार खिलाड़ियों को आउट किया और टीम की पारी को 203 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

पिछले एक साल से नहीं मिली है Team India में जगह

गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम (Team India) में शामिल करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है। युज़वेंद्र चहल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नहीं मौका दिया गया था।

ऐसे में अब काउंटी चैंपियनशिप में कातिलाना प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इसी के साथ बताते हुए चले कि युज़वेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज है। 80 मैच की 79 पारियों में उनके हाथ 96 विकेट लगी है।

यह भी पढ़ें: युज़वेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में मचाया बवाल 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का दिलीप ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन  सचिन तेंदुलकर ने बचाई थी इस अफगानिस्तानी खिलाड़ी की जान कौन है भारतीय गेंदबाज वैभव राजवंशी?

indian cricket team Yuzvendra Chahal Jaydev Unadkat County Championship