New Update
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने के लिए हर क्रिकटर्स की चाहत होती है. लेकिन, चंद किस्मत वाले प्लेयर्स को ही नेशनल क्रिकेट टीम का सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हो पाता है. मगर, एक टैलेंटेड खिलाड़ी है जो भारतीय टीम में शामिल होना डिजर्व करता है. लेकिन, चयनकर्ता उस खिलाड़ी करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सेलेक्टर्स की मनमानी के चलते यह खिलाड़ी महज एकठपुलती बनकर रह गया.
Team India के इस प्लेयर के साथ हो रहा है बुरा
- टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिरन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.
- जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया.
- जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई तो टी20 में हर्षित राणा और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों चांस दिया गया.
- मगर, इस सूची में युजवेद्र चहल का नाम गायब रहा. जिसके बाद फैंस ने बोर्ड पर चहल के साथ बुरा बर्ताब करने के आरोप लगाए.
टी20 विश्व कप में बन कर रह गए सिर्फ दर्शक
- युजवेद्र चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने फैंस के दबाव की वजह से टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल कर लिया.
- लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था.पूरा टूर्नामेंट में वह पानी ही पिलाते रहे और बेंच पर ही बैठे रह गए.
- इससे पहले भी चहल साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल को चुना नहीं गया था, तो साल 2022 के टी20 विश्व कप 2022 में भी चुना गया था
- लेकिन, वहां भी उन्हें बिना मैच खेले टीम से बाहर कर दिया. चहल के साथ इसी तरह का व्यवहार लगाताक किया जा रहा है.
क्या चहल के लिए Team India के दरवाजे बंद हो चुके हैं
- एक तरफ टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को भारी तादात में एंट्री हो रही है. लंका दौरे पर केएल राहुल और अय्यर समेत अन्य प्लेयर्स को बैक किया गया.
- ऐसे में बड़ा सवाल यह क्या युजवेद्र चहल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. क्या वह भविष्य में कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे?
- बता दें कि बोर्ड स्पिनर कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर पर मेहरबान है.
- फिलहाल चहल की टीम इंडिया में जगह बनती भी नहीं दिख रही है. ऐसे में उन्हें वापसी के लिए ओर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.