सेलेक्टर्स के हाथों की कठपुलती बन गया है ये टैलेंटेड खिलाड़ी, अपने मनमर्जी से करते रहते हैं अंदर-बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सेलेक्टर्स के हाथों की कठपुलती बन गया है Team India का ये टैलेंटेड खिलाड़ी, अपने मनमर्जी से करते रहते हैं अंदर-बाहर
  • युजवेद्र चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने फैंस के दबाव की वजह से टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल कर लिया.
  • लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था.पूरा टूर्नामेंट में वह पानी ही पिलाते रहे और बेंच पर ही बैठे रह गए.
  • इससे पहले भी चहल साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल को चुना नहीं गया था, तो साल 2022 के टी20 विश्व कप 2022 में भी चुना गया था
  • लेकिन, वहां भी उन्हें बिना मैच खेले टीम से बाहर कर दिया. चहल के साथ इसी तरह का व्यवहार लगाताक किया जा रहा है.

क्या चहल के लिए Team India के दरवाजे बंद हो चुके हैं

  • एक तरफ टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को भारी तादात में एंट्री हो रही है. लंका दौरे पर केएल राहुल और अय्यर समेत अन्य प्लेयर्स को बैक किया गया.
  • ऐसे में बड़ा सवाल यह क्या युजवेद्र चहल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. क्या वह भविष्य में कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे?
  • बता दें कि बोर्ड स्पिनर कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर पर मेहरबान है.
  • फिलहाल चहल की टीम इंडिया में जगह बनती भी नहीं दिख रही है. ऐसे में उन्हें वापसी के लिए ओर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, इस इवेंट में उनकी हालत देख टूटा लोगों का दिल

indian cricket team Ajit Agarkar Yuzvendra Chahal IND vs SL