World Cup 2026 के लिए हुआ टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेलेगी अपना पहला मैच, यहां जानिए पूरी डिटेल

Published - 22 Nov 2025, 09:02 AM | Updated - 22 Nov 2025, 09:05 AM

World Cup 2026

साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। भारतीय टीम लगातार विश्व कप 2026 (World Cup 2026) की तैयारी कर रही है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस विश्व कप में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

विश्व कप 2026 (World Cup 2026) में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला कब खेलेगी किसके खिलाफ खेलेगी हम आपको पूरा शेड्यूल बताने जा रहे हैं।

World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 (World Cup 2026) के लिए आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा और कुल 16 टीम इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। आईसीसी ने बुधवार 19 नवंबर को शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4.... विराट कोहली ने काटा भौकाल, 183 रन की ऐतिहासिक पारी खेल मचाया कोहराम

जिंबॉब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा टूर्नामेंट

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 (World Cup 2026) की बात की की जाए तो यह टूर्नामेंट नामीबिया और जिंबॉब्वे की मेजबानी में खेला जाएगा। इन परिस्थितियों में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी और जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। 16 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। वहीं मेजबान जिंबॉब्वे अपना पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से इस टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखाई देगी।

चार ग्रुपों में बांटी गई टीम टीमें

ग्रुप ए - भारत, बांग्लादेश, अमेरिका, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी- जिंबॉब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड

ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका

ग्रुप डी- तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका

भारतीय टीम के मैच

तारीख प्रतिद्वंद्वी स्थान
15 जनवरी अमेरिका बुलावायो
17 जनवरी बांग्लादेश बुलावायो
24 जनवरी न्यूज़ीलैंड बुलावायो
तारीख मुकाबला स्थान
15 जनवरी अमेरिका vs भारत क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
15 जनवरी ज़िम्बाब्वे vs स्कॉटलैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
15 जनवरी तंजानिया vs वेस्टइंडीज एचपी ओवल, विंडहोक
16 जनवरी पाकिस्तान vs इंग्लैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
16 जनवरी ऑस्ट्रेलिया vs आयरलैंड नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
16 जनवरी अफ़गानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका एचपी ओवल, विंडहोक
17 जनवरी भारत vs बांग्लादेश क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
17 जनवरी जापान vs श्रीलंका नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
18 जनवरी न्यूज़ीलैंड vs अमेरिका क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
18 जनवरी इंग्लैंड vs ज़िम्बाब्वे ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
18 जनवरी वेस्टइंडीज vs अफ़गानिस्तान एचपी ओवल, विंडहोक
19 जनवरी पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
19 जनवरी श्रीलंका vs आयरलैंड नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
19 जनवरी दक्षिण अफ्रीका vs तंजानिया एचपी ओवल, विंडहोक
20 जनवरी बांग्लादेश vs न्यूज़ीलैंड क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
20 जनवरी ऑस्ट्रेलिया vs जापान नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
21 जनवरी इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
21 जनवरी अफ़गानिस्तान vs तंजानिया एचपी ओवल, विंडहोक
22 जनवरी ज़िम्बाब्वे vs पाकिस्तान ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
22 जनवरी आयरलैंड vs जापान नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
22 जनवरी वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका एचपी ओवल, विंडहोक
23 जनवरी बांग्लादेश vs अमेरिका ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
23 जनवरी श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
24 जनवरी भारत vs न्यूज़ीलैंड क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
24 जनवरी A4 vs D4 एचपी ओवल, विंडहोक
25 जनवरी सुपर सिक्स: A1 vs D3 नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
25 जनवरी सुपर सिक्स: D2 vs A3 एचपी ओवल, विंडहोक
26 जनवरी B4 vs C4 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जनवरी सुपर सिक्स: C1 vs B2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
26 जनवरी सुपर सिक्स: D1 vs A2 नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
27 जनवरी सुपर सिक्स: C2 vs B3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
27 जनवरी सुपर सिक्स: C3 vs B1 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
28 जनवरी सुपर सिक्स: A1 vs D2 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
29 जनवरी सुपर सिक्स: D3 vs A2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
30 जनवरी सुपर सिक्स: D1 vs A3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
30 जनवरी सुपर सिक्स: B3 vs C1 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
31 जनवरी सुपर सिक्स: B2 vs C3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
1 फरवरी सुपर सिक्स: B1 vs C2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
3 फरवरी पहला सेमीफाइनल क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
4 फरवरी दूसरा सेमीफाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
6 फरवरी फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 33 साल के खिलाड़ी बने कप्तान-उपकप्तान

Tagged:

team india ICC Under-19 World Cup
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 15 जनवरी से होगी।

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ खेलेगी।