टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले

Published - 01 Jul 2025, 11:28 AM | Updated - 01 Jul 2025, 11:36 AM

Team India Schedule For Month Of July Revealed Total 11 Matches Will Be Played

भारतीय टीम (Team India) का इस साल का शेड्यूल काफी व्यस्त है। अब जुलाई की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने भी भारतीय क्रिकेट टीम को कई मुकाबले खेलने हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। इन सीरीज में टीम इंडिया को इस महीने ही कुल 11 मैच खेलने हैं। जुलाई में भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है? कब और कौन सा मुकाबला खेला जाना है? जानिए भारतीय टीम का जुलाई का पूरा शेड्यूल...

रवींद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड दौरे पर कटा रिटायरमेंट केक, जड्डू ने दी भावुक स्पीच, सदमे में करोड़ों फैंस

Team India को जुलाई में खेलने हैं 11 मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। पुरुष और महिला दोनों ही टीमें इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल रही है। ऐसे में अगर जुलाई में भारतीय टीम के सभी मैच देखें, तो पता चलता है कि इस महीने टोटल 11 मैच भारतीय टीम को इंग्लैंड की जमीन पर खेलने हैं। सबसे पहले मेंस क्रिकेट टीम 2 जुलाई से एजबेस्टन में सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत करेगी।

इसके बाद 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड के मैदान पर भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफल्ड में तीसरा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट खेलना है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय महिला टीम (Team India) भी इसी महीने 5 टी-20 और तीन वनडे मैच इसी महीने खेलने वाली है। टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच को भारतीय टीम ने 97 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है।

अब दूसरा टी-20 मैच 1 जुलाई, तीसरा टी-20 मैच 4 जुलाई, चौथा टी-20 मैच 9 जुलाई और पांचवां टी-20 मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से होगी। सीरीज का पहला वनडे 19 जुलाई, दूसरा वनडे मैच 19 जुलाई और तीसरा वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Team India) का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट2 से 6 जुलाई,Edgbaston
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट10 से 14 जुलाईLord's
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट23 से 27 जुलाईOld Trafford Cricket Ground
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट31 जुलाई से 4 अगस्तThe Oval

टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, दिल्ली कैपिटल्स ने दिया सिर्फ नेट बॉलिंग का मौका, अब क्रिकेटर ने किया दूसरे देश खेलने का फैसला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच1 जुलाईSeat Unique Stadium
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टी204 जुलाईThe Oval
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी209 जुलाईOld Trafford Cricket Ground
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टी2012 जुलाईEdgbaston
मैचतारीखवेन्यू
भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे16 जुलाईThe Ageas Bowl
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे19 जुलाईLord's
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे22 जुलाईRiverside Ground

कहां देख सकते हैं मेंस टीम के मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाने वाला है। इसका लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसी के साथ ही इसी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकती है। बताते चलें, इस सीरीज से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी शुभमन गिल के हाथ में सौंपी गई है।

कहां देख सकते हैं महिला टीम के मुकाबले

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच में टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसका लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसी के साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है। विमेंस टीम (Team India) ने सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करके बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच 1 जुलाई को खेला जाएगा।

रवींद्र जडेजा की तरह बनना चाहता है वेस्टइंडीज टीम का ये खूंखार खिलाड़ी, पोस्ट कर बोले- 'एक दिन मैं जरूर जड्डू...'

Tagged:

team india Ind vs Eng cricket news England vs India
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर