श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इन तारीखों के बीच खेले जाएंगे 6 मुकाबले
Published - 19 Jul 2025, 02:57 PM | Updated - 19 Jul 2025, 03:06 PM

टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे प्रारूप में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. हालांकि, जुलाई में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी थी, लेकिन दोनों देशों में मन-मुटाव के चलते यह सीरीज भी रद्द कर दी गई है.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका से साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की खेलने की योजना बनाई. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी इस प्रस्ताव के लिए लगभग तैयार हो चुका है. आइए आपको इस दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल के बारे में बता देते हैं यह मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे ?
Team India श्रीलंका के साथ खेलेगी 3 वनडे और 3 T20 मैच?
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दौरान भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 17 जुलाई से बांग्लादेश के साथ 3 वनडे मैच खेलने थे। लेकिन यह सीरीज रद्द हो चुकी है यह सीरीज अब अगले साल खेले जाएगी.
वहीं हाल ही में शुरू होने वाला श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) भी स्थगित हो चुका है. जिसकी वजह से खाली समय में बीसीसीआई श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज को मध्य अगस्त में आयोजित करने की कोशिश में लगा हुआ है.
श्रीलंका दौरे के लिए तय हुए कप्तानों के नाम, रोहित के दोनों यार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
बांगलादेश दौरा रद्द होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच अगस्त के मध्य में सीमित ओवरों की सीरीज की संभावना बन रही है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्हें व्हाइट बॉल की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की मेजबानी के उनके अनुरोध पर बीसीसीआई से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
🚨 CHANCES BRIGHT FOR INDIA Vs SRI LANKA WHITE BALL SERIES 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 19, 2025
- A senior Official of Sri Lanka cricket cricket confirms They have received positive feedback from BCCI for their request of hosting Team India for white ball series. (Telecomasia. Net). pic.twitter.com/hILUxu4vlv
कब खेले जाएंगे ये 6 मुकाबले
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेली जाने वाली सीरीज विचारधीन है. दोनों क्रिकेट बोर्ड योजना बना रहे हैं. बता दें कि इस सीरीज की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर इस शेड्यूल में 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज का आगाज 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच हो सकता है, क्योंकि इसके बाद श्रीलंका को 29 अगस्त से जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज खेलनी है. बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच श्रीलंका में आखिरी सीरीज जुलाई 2023 में खेली गई थी. भारत को टी20 सीरीज में जीत मिली तो श्रीलंका ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी. ये टीम इंडिया (Team India) की श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी शिकस्त थी, जो दशकों बाद मिली थी.
प्रारूप | मैचों की संख्या | संभावित तिथियाँ | संभावित स्थल |
---|---|---|---|
ODI | 3 | अगस्त 2025 के प्रथम सप्ताह | कोलंबो, कंडी |
T20I | 3 | अगस्त 2025 के द्वितीय सप्ताह | कोलंबो, कंडी |
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने तीन ODI व तीन टी20I खेलने पर सहमति बना ली है
LPL की संभावित स्थगन और भारत–बांग्लादेश सीरीज के स्थानांतरण के कारण यह समयावधि खुली हुई है
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर बाहर, कोच गंभीर अपने गोल्डन बॉय को देंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका
Tagged:
indian cricket team team india bcci IND vs BAN Sri Lanka Cricket Board cricket news Sri Lanka vs Indiaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर