टीम इंडिया का एशिया कप के सुपर-4 का शेड्यूल आया सामने, जानें किस डेट को श्रीलंका-अफगानिस्तान से होगी टक्कर
Published - 14 Sep 2025, 05:28 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) ने पहले मैच यूएई के खिलाफ धमाकेदार 9 विकेट से जीत दर्ज की. भाररत का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से खेला जाना है. भारत इस मुकाबले के लिए फेवरेट माना जा रहा है. जबकि पाकिस्तान की युवा साइ़ट काफी कमजोर दिख रही है.
भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एक अनुभव टीम है. भारत इस मुकाबले में को जीतकर सीधा सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वही सुपर-4 का शेड्यूल सामने आ चुका है. चलिए आपको बताते हैं कि सुपर फॉर में टीम इंडिया (Team India) का किस टीम से कब और कहां आमना-सामना हो सकता है?
21 सितंबर को Team India का फिर से हो सकता है पाकिस्तान से सामना
दरअसल, सुपर-4 का शेड्यूल पहले ही ही तय है. वहीं टीम इंडिया (Team India) ग्रुप A में है. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. वही इसी ग्रुप में पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच जीत चुकी है. लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला जाएगा. अगर भारत इस मैच को जीत ताजा है A1 की कुर्सी पर विराज मान हो जाएगा.
जबकि पाकिस्तान यूएई की टीम को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगी. जिसके पास ग्रुप ए से पाकिस्तान A2 के पायदान पर विराजमान हो जाएगा. इस आधार पर A1 (Team India) सुपर-4 मे पहला मुकबाला 21 सितम्बर को ग्रुप A2 (पाकिस्तान) से दोबारा भिड़ सकती है. ऐसे में फैंस को एशिया कप 2025 में भारत-पाक के बीच 1 नहीं बल्कि 2 मैच देखने को मिल सकते हैं.
अफगानिस्तान और श्रीलंका से इस दिन हो सकती है भिड़ंत
टीम इंडिया (Team India) सुपर-4 में 3 मैच खेलेगी. भारत 21 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ता है तो अपने बचे 2 मैच किस टीम के साथ खेलेगा ? ऐसे में भारत का जिन 2 टीमों से आमना सामनो हो सकता है वो दो टीमें बी ग्रुप से होगी. दरअसल, अपने सभी मैच जीतकर टीम A1 (Team India) के रूप आगे बढ़ता है तो उनका सामना दूसरे मैच में B2 यानी श्रीलंका से 24 सितंबर को हो सकता है.
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. लेकिन, नेट रन रेट के मामले अफगानिस्तान से पीछे है. अफगानिस्तान सुपर-4 में सभी मैच जीतने में सफल रहती है तो ऐसे में ग्रुप बी से अफगानिस्तान की टीम B1 के रूप में 26 सितम्बर ग्रुप A1 इंडिया (Team India) से भिड़ सकती है. बता दें कि ये समीकरण सिर्फ संभवानाओं पर आधारित है. बाकी ग्रुप स्टेज के मैच नतीजों के आधार पर तय होंगे कि कौन सी टीम किस टीम के साथ भिड़ेगी.
सुपर-4 मैच 1 : 21 सितम्बर ग्रुप A1 बनाम ग्रुप A2 दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
सुपर-4 मैच 3 : 24 सितम्बर ग्रुप A1 बनाम ग्रुप B2 दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
सुपर-4 मैच 3 : 26 सितम्बर ग्रुप A1 बनाम ग्रुप B1 दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
नोट : ग्रुप टीमों के लेबल (A1, A2, B1, B2) ग्रुप स्टेज के नतीजों के आधार पर तय होंगे.
Asia Cup 2025 : सुपर-4 का पूरा शेड्यूल यहां देखें
मैच नं. | तारीख | मुकाबला* | स्थान | समय (स्थानीय) |
---|---|---|---|---|
सुपर-4-1 | 20 सितम्बर 2025 | ग्रुप B1 बनाम ग्रुप B2 | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | शाम 6:30 बजे |
सुपर-4-2 | 21 सितम्बर 2025 | ग्रुप A1 बनाम ग्रुप A2 | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | शाम 6:30 बजे |
सुपर-4-3 | 23 सितम्बर 2025 | ग्रुप A2 बनाम ग्रुप B1 | शेख़ ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6:30 बजे |
सुपर-4-4 | 24 सितम्बर 2025 | ग्रुप A1 बनाम ग्रुप B2 | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | शाम 6:30 बजे |
सुपर-4-5 | 25 सितम्बर 2025 | ग्रुप A2 बनाम ग्रुप B2 | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | शाम 6:30 बजे |
सुपर-4-6 | 26 सितम्बर 2025 | ग्रुप A1 बनाम ग्रुप B1 | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | शाम 6:30 बजे |
फाइनल | 28 सितम्बर 2025 | सुपर-4 की शीर्ष 2 टीमें | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | शाम 6:30 बजे |
यह भी पढ़े : ये है वो बड़ा कारण, जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी चाहकर भी नहीं कर पाए भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट
Tagged:
indian cricket team team india afganistan cricket team Sri Lanka Team Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Super-4ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर