कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया के एशिया कप 2025 का रिपोर्ट कार्ड, अभिषेक-कुलदीप को पूरे 10 तो सूर्या-गिल को सिर्फ 4 नंबर
Published - 30 Sep 2025, 08:35 AM | Updated - 30 Sep 2025, 08:42 AM

टीम इंडिया (Team India) ने नौंवीं बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा तो कुछ को संघर्ष करना पड़ा। अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव सबसे बड़े सकारात्मक खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्होंने अपनी निरंतरता और प्रभाव के लिए परफेक्ट 10 रेटिंग हासिल की। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी प्रभावित करने में नाकाम रहे।
एशिया कप 2025 में Team India का रिपोर्ट कार्ड
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। इस सफर में कुछ खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया, तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी फेल साबित हुए। आइए जानते हैं टीम इंडिया के पूरे स्क्वाड का रिपोर्ट कार्ड, जिसमें किसे मिले कितने नंबर और कौन सा खिलाड़ी रहा सबसे बड़ा निराशाजनक चेहरा।
अभिषेक और कुलदीप को पूरे 10, तिलक-रिंकू ने जीता दिल
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्टार साबित हुए। उन्होंने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सात मैच में उन्होंने लगभग 45 की औसत से 314 रन बनाए। इसी तरह कुलदीप यादव ने अपनी जादुई गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने 7 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाए। दोनों को ही पूरे 10 में 10 अंक दिए गए।
वहीं, फाइनल में टीम (Team India) के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले तिलक वर्मा (9/10) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए दिखाया कि वह भविष्य में कप्तानी के दावेदार बन सकते हैं। तिलक ने पूरे टूर्नामेंट में 71 के शानदार औसत से 213 रन बनाए हैं। जबकि फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह (8/10) ने छोटे लेकिन अहम कैमियो खेले और कई मौकों पर टीम को संकट से बाहर निकालने का काम किया।
ये भी पढ़ें- "प्रीमियम तेज गेंदबाज..." शाहीन अफरीदी को अभिषेक शर्मा किया सरेआम रोस्ट, बयान सुनकर लग जाएगी मिर्ची
औसत प्रदर्शन: हार्दिक, संजू, बुमराह और अक्षर
भारतीय टीम (Team India) के संयोजन को पूरा करने में प्रभावी रहे कुछ खिलाड़ी प्रदर्शन के मामले में ठीक-ठाक ही रहे। इनमें हार्दिक पांड्या (6/10) ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया लेकिन निरंतरता की कमी रही। जबकि संजू सैमसन (6/10) को अच्छे मौके मिले पर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि फाइनल में उन्होंने छोटी ही सही लेकिन संयमित पारी ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इसके अलावा, बड़े नाम लेकर टूर्नामेंट में आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (6/10) ने अनुभव का इस्तेमाल किया लेकिन पुराने घातक अंदाज में नजर नहीं आए।
वहीं, अक्षर पटेल (7/10) गेंद से किफायती रहे और बल्लेबाजी में भी छोटे-छोटे योगदान दिए।
शिवम दुबे (7/10) ने मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाए और गेंद से भी बैकअप दिया, जबकि वरुण चक्रवर्ती (7/10) ने बल्लेबाजों को बाधें रखने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, कम मौकों के बावजूद अर्शदीप सिंह (6/10) डेथ ओवर्स में कंट्रोल दिखाने में सफल रहे।
सूर्या-गिल सबसे बड़े फ्लॉप, जितेश-हर्षित का डेब्यू फीका
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (4/10) और शुभमन गिल (4/10) इस टूर्नामेंट में पूरी तरह फेल साबित हुए। सूर्या लगातार जल्दी आउट होकर टीम को दबाव में डालते रहे, जबकि गिल अपनी टाइमिंग और फॉर्म नहीं खोज पाए। गिल ने 7 पारियों में 21.17 के औसत से 127 रन बनाए। जबकि कप्तान सूर्या ने 7 मैचों की छह पारियों में 18 की औसत से मात्र 72 रन बनाए।
इसके अलावा, नए चेहरे हर्षित राणा (5/10) को सीमित मौके मिले लेकिन वो उन्हें भुना नहीं पाए। उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
ये भी पढ़ें- जायसवाल-सिराज-पंत की होगी वापसी, ये 3 खिलाड़ी जायेंगे बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम आ गई सामने
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Tagged:
shubman gill team india Suryakumar Yadav abhishek sharma Tilak Varma kuldeep yadav Asia Cup 2025