Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह पहली वनडे सीरीज होगी. इस वजह से कहा जा रहा है कि कई खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर नजर आ सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की संभावित टीम कैसी हो सकती है?
केएल राहुल को मिली Team India की कप्तानी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 19 दिसंबर को दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, आखिरी भिड़ंत 21 दिसंबर को होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India)की कप्तानी की बात करें तो ये जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में होगी.
इसका अंदाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज से लगाया जा सकता है. मालूम हो कि इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी राहुल को दी गई थी. इस दोरान उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी. वही कप्तानी भी शानदार देखने को मिली थी.
ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ऐसे कयास लगाय जा रहे है कि रोहित शर्मा के सन्यास के बाद राहुल को कप्तानी सोपी जा सकती है . इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और जसप्रित बुमराह को आराम दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों को आराम देने के बाद वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता नजर आएगा. यानी ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है.
इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम
केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें : संजू कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर-साई सुदर्शन का डेब्यू तय, वर्ल्ड कप के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम इंडिया का ऐलान!