Team India's probable squad for t20 World Cup 2024 based on IPL 2024 performance

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में अब तक कई कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे है. कई टीमों का हौसला बुलंद है, जबकि कई फ्रेंचाइजियां खराब प्रदर्शन कर रही है. हालांकि भारतीय टीम के नज़रिए से अब तक कई स्टार खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 खराब रहा है.  2 जून से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन उससे पहले कुछ स्टार खिलाड़ियों का पत्ता लगभग साफ हो चुका है. इन खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया है.

सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव!

  • विश्व कप 2024 से पहले ऐसा क्यास लगाया जा रहा था कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे. लेकिन अब तक खेले गए आईपीएल 2024 के 6 मैच में जायसवाल का बल्ला नहीं चल सका है.
  • वे अब तक एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं कर पाए है. इसके अलावा गिल का भी बल्ला फ्लॉप रहा है. वे अब तक अपने कौशल के अनुकूल बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में विराट कोहली को बतौर सलामी बल्लेबाज़ टी-20 विश्व कप में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, तो इन दिग्गजों का हुआ टीम से सफाया 

मध्यक्रम में भी इन बल्लेबाज़ों का कट सकता है पत्ता

  • मध्यक्रम में रिंकू सिंह, केएल राहुल का पत्ता साफ हो सकता है. इन बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 में अब तक निराश प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनकी जगह पर रियान पराग, संजू सैमसन, और दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है.
  • राहुल ने अब तक खेले गए मुकाबले में 15,20, 33,39.39 रन बनाए हैं. जबकि रियान पराग ने खासा प्रभावित किया है. उन्होंने155.19 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा शिवम दुबे, संजू सैसमन को  अभिषके शर्मा को मौका मिल सकता है.

गेंदबाज़ी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका

  • गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो मोहम्मद सिराज का पत्ता साफ हो सकता है. उनकी जगह पर मयंक यादव को मौका मिल सकता है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • उन्होंने अपने शरुआती 2 मैच में 3-3 विकेट अपने नाम कर चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया था.
  • तेज़ गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज़ों को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में कुलदीप और चहल का पलड़ा भारी है.

T20 World Cup 2024  के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमरा, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला