रोहित-विराट बाहर, तो इस युवा को बनाया कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Published - 29 Nov 2023, 11:18 AM

रोहित-विराट बाहर, तो इस युवा को बनाया कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया क...

T20 World Cup 2024: अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फैंस के मन में सवाल है कि क्या इस टी20 टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा या फिर सीनियर खिलाड़ियों की फिर से वापसी होगी. सीनियर खिलाड़ी लौटे तो किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? ऐसे तमाम सवाल इस वक्त फैंस के मन में उथल-पुथल मचा रहे हैं. इन तमाम सवालों के बीच आइए जानने की कोशिश करते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)में टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है.

T20 World Cup 2024 में ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

Shubman Gill

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)में टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो इस बात की पूरी संभावना है कि इस टूर्नामेंट के लिए युवा और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों की मिली झूली टीम त्यार होगी . अगर इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. वह अपनी इच्छा से इस टूर्नामेंट से हट सकते हैं. अगर रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट से हटते हैं तो गिल कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प हैं.

गिल एक बेहतरीन विकल्प

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की नुमाइंदगी नहीं की है. उनकी गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने हार्दिक पंड्या को टी20 की कमान सौंपी है. ऐसे में अगर रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)नहीं खेलते हैं तो हार्दिक यह जिम्मेदारी संभाने के दावेदार है . लेकिन हार्दिक को फिटनेस की समस्या है. वह अक्सर घायल हो जाते हैं. मौजूदा समय में भी वह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपना सही नहीं है. कप्तान के तौर पर गिल बेहतर विकल्प हैं.

इसके अलावा अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)में टीम इंडिया में ओपनर की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को दी जा सकती है. आपको बता दें कि ये तीनो खिलाड़ी अपने तूफानी खेल के लिए जाने जाते हैं. इन सभी ने पिछले कुछ दिनों में बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद वह टॉप ऑर्डर के लिए पहली पसंद हैं. इनके अलावा अगर मध्यक्रम की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह शामिल हैं.

मध्यक्रम में इनका दावा मजबूत

team india, , asia cup 2023, rohit sharma, virat kohli, akash madhwal टीम इंडिया, एशिया कप 2023

आपको बता दें कि मध्यक्रम में सूर्या, तिलक और रिंकू ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है. इसके अलावा (T20 World Cup 2024) अगर विकेटकीपर की बात करें तो ऋषभ पंत और इशान किशन को मौका दिया जा सकता है. ईशान को मौका देने से टीम को एक अतिरिक्त ओपनर बल्लेबाज मिल जाएगा. अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल दोनों को मौका दिया जाएगा. ये दोनों खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय है.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह समेत इन्हें मौका मिलेगा

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रित बुमरा, अरक्षदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज संभालेंगे. आपको बता दें कि इस फॉर्मेट में मुकेश और अर्शदीप लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय है. अगर स्पिन विभाग की बात करें तो इस भूमिका में दोनों गेंदबाजों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है. वह हैं कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई, उन दो खिलाड़ियों में से एक स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है.

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

शुभ मन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अरक्षदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें : इस भारतीय ऑल राउंडर पर CSK लगाएगी 13 करोड़ की बोली, अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी, लिया हैरान कर देने वाला नाम

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर