Team India: वेस्टइंडीज और अमेरिका सयुक्त रुप से जून में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बाद श्रीलंका की टीम भारत दौरा करेगी. इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल बीसीसीआई जल्द ही जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 विश्व कप 2024 के बाद चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को आराम दें सकते हैं. जबकि लंका के खिलाफ BCCI भारत की B को मैदान पर उतार सकता है. जिसमें कई युवा प्लेयर्स को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आइए इस रिपोर्ट्स में जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड कैसा हो सकता है?
श्रीलंका दौरे पर Team India को मिल सकता है नया कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 के बाद आराम दिया जा सकता है. उनकी गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया जा सकता है. इसस पहले गायकवाड़ चीन में खेले गए एशियन गेम्स में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए गोल्ड मेडल जीताया. बता दें कि ऋतुराज को कप्तानी करने का पूरा अनुभव है. उन्हें महाराष्ट्र क्रिकेट लीग में पूनेरी बप्पा टीम के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.
टी20 सीरीज में इन प्लेयर्स का हो सकता है डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी वाली टी20 सीरीज में कई नए नवेले खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना भी पूरा हो सकता है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे काफी रन बनाए हैं.
जिन्हें काफी समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुल को भी मौका मिल सकता है. पिछले साल आईपीए में मुंबई के लिए डेब्यू कर अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. जबकि चयनकर्ताओं की ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार और रियान पराग के सिलेक्शन पर भी कड़ी नजर होगी.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रियान पराग, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें: नए साल के साथ खत्म हुआ टीम इंडिया के इन 3 खूंखार खिलाड़ियों का करियर, अचानक संन्यास लेकर दिया फैंस को झटका