Champions Trophy 2025 खेलने के लिए FIX है ये 15 नाम, एकसाथ 4 विकेटकीपर को मिलने वाला है मौका

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)अगले साल फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। टीम इंडिया ने लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Team India, Champions Trophy 2025 , Team India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। राजनीतिक संबंधों और सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया ने लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, इसलिए बीसीसीआई की ओर से अभी तक भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन यह तय है कि नीली जर्सी वाली टीम आईसीसी इवेंट में जरूर हिस्सा लेगी।

यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच खेलेगा या पाकिस्तान जाएगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि बीसीसीआई इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में किस तरह की टीम उतारेगी। तो आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी इवेंट में भारतीय स्क्वॉड कैसा हो सकता है। 

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड

 Team India, Champions Trophy 2025 , Team India

आपको बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। ऐसे में टीम इंडिया इसे हल्के में नहीं लेगी और कप्तानी में बदलाव नहीं करेगी। यानी रोहित शर्मा कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।

उपकप्तान की भूमिका में कौन होगा यह अभी साफ नहीं है। क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या इस भूमिका में थे। लेकिन अब वह इस जिम्मेदारी में नहीं हैं। उनकी जगह शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

चार विकेटकीपरों को मिलेगा मौका

 Team India, Champions Trophy 2025 , Team India

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में विकेटकीपर के तौर पर चार खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। इनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन का नाम शामिल है। वनडे वर्ल्ड कप में राहुल और ईशान एक ही टीम का हिस्सा थे, जहां राहुल मुख्य विकेटकीपर थे।

 ईशान दूसरी पसंद थे। पंत चोट के कारण नहीं खेले थे। लेकिन अब वह फिट हैं और मुख्य विकेटकीपर के तौर पर भी पसंद होंगे। इनके अलावा संजू सैमसन भी काफी होनहार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है।

इन 3 खिलाड़ियों पर असमंजस 

इस बात की प्रबल संभावना है कि टीम इंडिया के आर अश्विन, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर का चयन चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए शायद ही हो। आपको बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन चैंपियन ट्रॉफी में इनके चुने जाने की संभावना कम है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेट कीपर) संजू सैमसन (विकेट कीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव।

 ये भी पढ़िए : RCB नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन टीम में जाने वाले हैं KL Rahul, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

team india IND vs PAK Champions trophy 2025