बांग्लादेश से होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, सूर्यकुमार यादव बाहर, पूर्व कप्तान दोबारा बन गया कप्तान

टीम इंडिया (Team India)के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। लेकिन आईपीएल के बाद भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, india vs  Bangladesh , ind  vs  Ban , Hardik Pandya

Team India : टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। लेकिन आईपीएल के बाद भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान मेहमान टीम को मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज पर फैंस का ज्यादा ध्यान रहने वाला है। क्योंकि इसके तुरंत बाद एशिया कप 2025 का आयोजन होगा, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई किस खिलाड़ी को टी20 में जगह देगी। इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या बन सकते हैं Team India के कप्तान

Gautam Gambhir Picks Hardik Pandya as Most Valuable Player of ODI Team

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी  (Team India)की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर हो सकती है। मालूम हो कि टी20 की कमान फिलहाल सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है, लेकिन उनका टी20 प्रदर्शन खराब रहा है। यही वजह है कि बीसीसीआई उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बना सकता है। अगर वह आईपीएल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं तो काफी हद तक संभव है कि उन्हें कप्तानी मिल सकती है। मालूम हो कि वह पहले भी कप्तानी की भूमिका में नजर आ चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह के साथ इन लोगों को मिल सकता है मौका

बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया में 6 स्पिनर चुने जा सकते हैं, जिसमें वरुण और बिश्नोई फ्रंट लाइन स्पिनर होंगे। ऑलराउंडर स्पिनर के तौर पर रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा खेलेंगे। मालूम हो कि रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मशहूर हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी भी कम नहीं है। यही वजह है कि उन्हें मौका मिल सकता है

जसप्रीत बुमराह की हो सकती है एंट्री

स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे। क्योंकि उनका चयन एशिया कप में होगा। ऐसे में वह टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे। उनके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भी मौका मिलेगा। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इन  खिलाड़ियों(Team India) को टी20 में ज्यादा मौका नहीं मिला है। बुमराह ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में ढलने का मौका देगी।

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित  स्क्वाड 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई

डिस्क्लेमर - बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।

ये भी पढिए : IND vs BAN मुकाबले के लिए भारत के 3 पेसर्स के नाम आए सामने, यही होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

 

team india india vs Bangladesh IND vs BAN hardik pandya