अर्जुन का सपना साकार, करुण नायर की वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया...

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2026 वनडे सीरीज खेली जाएगी। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत टीम इंडिया (Team India) अक्टूबर के महीने में यह सीरीज खेलेगी, जिसके लिए कैरेबियाई टीम भारत का दौरा करेगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, india vs West Indies, ind vs wi

Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2026 वनडे सीरीज खेली जाएगी। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत टीम इंडिया अक्टूबर के महीने में यह सीरीज खेलेगी, जिसके लिए कैरेबियाई टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन वनडे सीरीज पर ज्यादा फोकस रहेगा। क्योंकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेला जाएगा। ऐसे में इस सीरीज पर सभी का ध्यान रहेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई के चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में किस तरह की 15 सदस्यीय टीम उतार सकते हैं।

इस खिलाड़ी के कंधों पर सौंपी जा सकती है Team India की कप्तानी की जिम्मेदारी

 hardik pandya , Rohit Sharma,

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर हो सकती है। क्योंकि रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट में संन्यास लेने के बाद वह कप्तान बनने के दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, इस रेस में शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। लेकिन परिपक्वता के कारण हार्दिक इस रेस में बाजी मार सकते हैं। उन्होंने 3 मैचों में वनडे में भारत की अगुआई की है, जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है और एक में हार।

करुण और अर्जुन को मिल सकता है मौका

हार्दिक के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई इंडियंस से अर्जुन तेंदुलकर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में चुना जा सकता है। उनके अलावा करुण नायर को मौका मिल सकता है, जिन्होंने हाल ही में विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है। इनके अलावा रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इन तीनों को शामिल किया जा सकता है।

नितीश कुमार रेड्डी की जगह भी पक्की!

इसके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह बनाने से चूक सकते हैं। बतौर ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की किस्मत टीम इंडिया(Team India) में हार्दिक पांड्या के साथ चमक सकती है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने टेस्ट और टी20 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भी उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है।

 वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड 

 यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़िए: 4,4,4,4,4,4,4... मोहम्मद रिजवान की भौकाली पारी, गेंदबाजों के लिए बने आफत, अकेले ठोके 224 रन

India vs West Indies team india IND vs WI