इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, जिसकी प्लेइंग-XI में नहीं बनती जगह वो बन गया कप्तान

Published - 08 Nov 2024, 04:09 PM

Team India , ind vs  Eng,  KL Rahul

Team India: टीम इंडिया को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर भारत की टीम इस टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करती है तो वह WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। इसके बाद भारत को अगले WTC चक्र का इंतजार करना होगा।

अगले WTC चक्र में भारत का पहला दौरा इंग्लैंड के खिलाफ है, जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। आइए आपको बताते हैं कि इस दौरे के लिए भारत की टीम क्या होगी और कौन सा खिलाड़ी कमान संभालेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की योजना

 Team India , ind vs Eng, KL Rahul

टीम इंडिया को अगले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज अगले WTC चक्र में आने वाली है जिसके कारण टीम इंडिया में ढेरों बदलाव होने वाली है। संभावना है कि यह WTC 2024-25 विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन जडेजा के लिए आखिरी चक्र हो। अगर भारत की टीम इस चक्र में फाइनल में पहुंचती है तो ये सीनियर खिलाड़ी खुद ही वरिष्ठता ले लेंगे। अगर नहीं पहुंचती है तो बीसीसीआई अपने नए खिलाड़ियों को मौका देगा।

केएल राहुल को मिलेगी कप्तानी?

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पहले टेस्ट दौरे में बदलाव होना तय है। अगर कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल कप्तानी के दावेदार बन सकते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल उनकी जगह भारत की टीम नहीं बन रही है।

लेकिन रोहित विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद राहुल अनुभव के हिसाब से सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। उनके साथ उनकी पत्नी को यह भूमिका मिल सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। साथ ही अश्विन और जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर के साथ सौरभ कुमार को मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, जसप्रीत बनुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाशदीप सिंह

ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज पर टूटा दुखों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से अचानक हुए बाहर, इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

Tagged:

team india kl rahul Ind vs Eng