Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है. यह विश्व कप से पहले खेली जाने वाली थी. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते इस सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन अब सीरीज में कुछ दिन का समय बचा है. इससे पहले टीम मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है.
T20 टीम में विराट-रोहित की हो सकती है वापसी
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर विचार विमर्श किया जा सकता है.
टी20 विश्व कप से पहले यह दोनों खिलाड़ी इस प्रारुप में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. आला अधिकारी अपना समर्थन देते हैं तो करीब एक साल के बाद टी20 प्रारुप में वापसी हो सकती है. खबर है कि दोनों खिलाड़ियों अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है.
इन प्लेयर्स को किया जा सकता है बाहर
अफगानिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या बाहर हो सकते हैं. विश्व कप में पांड्या चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उनके पैर का लिंगामेंट फैक्टर हो गया था. माना जा रहा है कि 11 जनवरी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे. इसी तरह सूर्यकुमार यादव भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में उन्हें पैर में चोट लगी थी. इसके अलावा रवींद्र जडेजा की जगह चयनकर्ता अक्षर पटेल का रुख कर सकते हैं क्योंकि हाल ही में सफेद गेंद के खेल में अक्षर ने जडेजा से बेहतर प्रदर्शन किया है.
अक्षर पटेल और आवेश खान की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. जबकि डेब्यूटेंट सरफराज खान और अर्जुन तेंदुलकर को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, सरफराज खान, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, और अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़े: विराट कोहली की चाल, सिराज ने काटा बवाल, मार्को यान्सेन का 3 गेंदों में हो गया काम-तमाम, VIDEO वायरल