विराट कोहली के बिना पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने जताया भरोसा
Published - 23 Jan 2024, 12:08 PM

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है. इस सीराज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. लेकिन, इस मैच से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों के चले शुरूआती दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में भारत की संभावित प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?
रोहित शर्मा के साथ यह युवा खिलाड़ी करेगा ओपनिंग!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Rohit-Sharma-and-Yashasvi-Jaiswal--1024x538.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का जिम्मां कप्तान रोहत शर्मा को सौंपा गया है. ऐसे में उनका खेलना और ओपनिंग करना 100 फीसद तय है. लेकिन, बड़ा सवाल यह कि उनके साथ दूसरे एंड पर कौन होगा?
रोहित शर्मा के साथ युवा प्लेयर यशस्वी जायस्वाल को दूसरे ओपन के तौर पर देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. चयनकर्ता इस जोड़ी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ उतर सकते हैं.
ये खिलाड़ी निभा सकता है Virat Kohli की भूमिका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/Shreyas-Iyer-vs-SL-Pink-Ball-Test-1024x683.jpg)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों के चले शुरूआती दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. किंग कोहली की कमी इस पहले 2 मैचों में टीम को खल सकती है. क्योंकि वह नबंर-3 पर खेलते हुकंसल्टेंसी से रन बना रहे हैं. उनकी मौजूदी में टीम काफी मजबूत नजर आती है.
अब सवाल यह कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कौन लेगा? आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी चयन हुआ है. जिन्हें विराट की पोजिशन पर खेलते हुए देखा जा सकता है. वह इससे पहले भी कई बार इस नंबर पर खेलते हुए नजर आ चुके हैं. हालांकि इस भूमिका को निभाने के लिए केएल राहुल भी पूरी तरह से सक्षम है.
ध्रुव जुरेल की बजाए केएस भरत होंगे विकेटकीपर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/KS-Bharat-3-1024x597.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जेरेल को भी चुना गया है. उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मैच होगा. लेकिन, ऐसा होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी चुना गया है.
वह विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी कीपिंग से प्रभावित कर चुके हैं. श्रीकर शानदार फॉर्म भी चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अनऑफिशियल टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चौथी पारी में शतक जमाकर इंडिया ए को हार से बचाया था.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर