IND vs BAN: दूसरे T20 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान! इन 4 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

ग्वालियर में किला फतेह करने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN Predicted Playing XI

ग्वालियर में किला फतेह करने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। इस भिड़ंत को कर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs BAN दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs BAN: ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव! 

IND vs BAN: ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव! 

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी आई थी। इन दोनों की बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी थी। 25 रन के स्कोर पर ही टीम ने पहला विकेट खो दिया। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में मदद की।

उन्होंने 7 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के दम पर 16 रन की पारी खेली। दूसरी ओर, संजू सैमसन के बल्ले से 19 गेंदों में 29 रन निकले। वहीं, अब संभावना है कि टीम प्रबंधन इन दोनों खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए भेज सकता है। दिल्ली टी20 मैच में इन दोनों से खिलाड़ियों ने अच्छी और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। 

बल्लेबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका

बल्लेबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका

टीम इंडिया के मध्यक्रम की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है। पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शानदार लय में नजर आए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कुटें और 29 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए नीतीश कुमार रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या को भेजा जा सकता है। पिछले मैच में उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया था। एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से वह भारत की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं। रियान पराग और रिंकू सिंह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

ये गेंदबाज हो सकते हैं प्लेइंग में शामिल

ये गेंदबाज हो सकते हैं प्लेइंग में शामिल

टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग पर नजर डालें तो इसमें चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। दिल्ली की पिच पेसर के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इसलिए दूसरे टी20 मैच में भारत के पास फास्ट बॉलिंग के लिए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी का विकल्प रहेगा।

स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर का चयन किया जा सकता है। बता दें कि पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश टीम पर दबाव बनाया, जिसके चलते बल्लेबाजों के रन बनाने काफी मुश्किल रहा और टीम 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 

IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: भारत देश छोड़, अमेरिका में क्रिकेट खेलने गए Robin Uthappa ने कराई बेइज्जती, डेब्यू मैच में ही 8 रन बनाकर OUT

यह भी पढ़ें: Team India: साल 2024 में इस खिलाड़ी पर मेहरबान है किस्मत, खराब प्रदर्शन के बाद भी 3 ट्रॉफी जीत चुका है ये खिलाड़ी

hardik pandya Suryakumar Yadav IND vs BAN IND vs BAN 2024