T20 World Cup 2024: टीम इंडिया (Team India) की पहली खेप अगले सप्ताह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रवाना हो सकती है. जबकि दूसरी खेप IPL 2024 के फाइनल के बाद पहुंच सकती है. लेकिन, उससे पहले भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
कप्तान रोहित शर्मा को टीम का लीडर बनाया गया है. उनकी मौजूगी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया. लेकिन, एक सवाल है जो फैंस के मन में लगातार घूम रहा है. आखिरकार टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी. कप्तान किन प्लेयर्स पर बड़ा दांव खेल सकते हैं. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
रोहित शर्मा भारत को जीताएंगे T20 World Cup 2024
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) कप्तान रोहित शर्मा की रेख देख में खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत 2 जून से होने जा रही है. जिसमें अब 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. भारतीय टीम 5 जून से को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
- लेकिन, उससे पहले हिटमैन उन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकते हैं जो IPL 2024 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सूर्याकुमार, विराट कोहली का बल्ला जमकर गर्जा है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ठीक ठाक रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित की पूरी कोशिश होगी कि इन बड़े प्लेयर्स को एकादश में शामिल किया जा जो करोड़ो भारतीय फैंस का सपना पूरा कर सकें.
जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
- यशस्वी जायसवाल को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल किया गया है जो रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों कई बार भारत के लिए यह भूमिका निभा चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ी आक्रमक क्रिकेट खेलनें विश्वास रखते हैं. ऐसे में भारत को पॉवर प्ले में स्वाभाविक तेज शुरूआत मिल सकती है. जिसका चलते भारतीय टीम विपक्षी गेंदबाजों पर दबाब बना सकती है.
विराट-सूर्या पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
- मध्य क्रम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. विराट एकंर का रोल निभा सकते हैं. जबकि सूर्या भारत की पारी को कंडीशन के हिसाब से गति प्रदान कर सकते हैं. अगर मिडिल ऑर्डर में इन दोनों प्लेयर्स का बल्ला चला तो टीम इंडिया बड़ी आसनी से 200 प्लस का का स्कोर बोर्ड पर रख सकती है जो किसी भी टीम के लिए हासिल कर पाना आसान नहीं होगा.
इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
- पहली बार संजू सैमसन और शिवम दुबे ICC के किसी इवेंट में भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसकी वजह यह कि दोनों खिलाड़ियों ने IPL 2024 में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए हैं. दुबे भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. जैसा उन्हें आईपीएल में चेन्नई के लिए करते हुए देखा गया है. संजू किसी भी स्थान पर खेलने के लिए पूरी तरह सक्षम है. इन दिनों फॉर्म में हैं. आईपीएल में जमकर रन कूटे हैं. जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है.
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी यूनिट
- मोहम्मद शमी इंजरी के चलते टीम से बाहर है. ऐसे में आईपीएल में 22 विकेट लेकर बैठे जसप्रीत बुमराह के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्हें तेज गेंजबाजी बॉलिंग यूनिट में लीड करते हुए देखा जा सकता है. दूसरे छोर पर उन्हें अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज का साथ मिल सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाजी में , रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव अहम किरदार निभा सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
यहां देखें पूरा स्क्वाड़: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल.