World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में जाहिर तौर पर ये सवाल उठता है कि कंगारू के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के पहले मैच में रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे. तो आइये हमारे इस आर्किटल के जरिए जानते हैं शुरूआती मुकाबले में टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह क्या हो सकती है.
World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत खेलेगा पहला मैच
मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का उद्घाटन मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहां का विकेट हमेशा स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है. इसी साल मार्च में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो इसी स्टेडियम में एक वनडे मैच खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. 6 विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों ने लिए. यानी वर्ल्ड कप के दौरान भी स्पिन गेंदबाज यहां हावी रह सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को मध्यक्रम में शामिल किया जाएगा
वर्ल्ड कप 2023 में (World Cup 2023) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा नजर आने वाले हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली का आना तय है. इसके बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर और विकेटकीपर केएल राहुल पांचवें नंबर पर खेलेंगे. हार्दिक पंड्या को नंबर 6 पर मैच फिनिशर की भूमिका निभानी होगी. रवींद्र जड़ेजा एक ऑलराउंडर हैं और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी भी करते हैं, ऐसे में उन्हें बाहर नहीं रखा जा सकता.
इन 3 स्पिन गेंदबाजों को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी
इसके बाद आठवें नंबर पर आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मौका मिलेगा. आपको बता दें कि यह पिच स्पिन फ्रेंडली पिच है, ऐसे में अश्विन को बाहर नहीं रखा जा सकता. वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को सौंपी जा सकती है. जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप, जड़ेजा और अश्विन इन तीनों के कंधों पर होगी.
World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह बने कप्तान, चहल-हार्दिक को मिला मौका