रूतुराज के साथ यशस्वी या गिल कौन करेगा ओपन? दूसरे टी20 से पहले कप्तान सूर्या ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान
Published - 11 Dec 2023, 10:53 AM

Table of Contents
SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. रविवार को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार यानी 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा में खेला जाएगा. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर बढ़त बनाना चाहेंगा. चलिए इस मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग-XI के बारे में जान लेते हैं किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका और प्लेयर्स को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता?
SA vs IND: यशस्वी होंगे बाहर यह खिलाड़ी करेंगा ओपनिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की और से सलामी बल्लेबाजी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. शुभमन गिल के आने पर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है?
उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. गिल को पारी शुरुआत करते हुए ऋतुराज गायकवाड के साथ देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जो विदेशी धरती पर शानदार बैटिंग करते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में अय्यर और सूर्या संभालेंगे कमान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Suryakumat-Yadav-and-Ishan-Kishan.jpg)
मध्य क्रम में भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर को विराट कोहली के स्थान नंबर-3 पर खेलते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इस क्रम में काफी रन बनाए है. उन्हें यह पोजिशन काफी सूट भी करती है. वह शुरुआत में धीमा स्टार्ट लेते हैं. बाद जरूरत पड़ने पर अपने गियर शिफ्ट करते हुए आक्रामक रुप अख्तियार कर लेते हैं.
जबकि कप्तान सूर्याकुमार यादव एक विस्फोटक बल्लेबाज है उनकी जगह अंत में बनती है. लेकिन विराट-रोहित की गैर मौजूदगी में उन्हें उनकी भूमिका पूरी तरह से बदल गई है. वह मीडिल ऑर्डर में टीम के लिए एंकर को रोल अदा कर रहे हैं. जबकि फिनिशर का रोल युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को सौंपा गया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी प्रभावित किया.
SA vs IND: ये खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर
भारत की ओर से दूसरे मुकाबले में बाहर होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर के लिए जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. गिल के आने पर यशस्वी का बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-11 में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है. ऐसे में यह तीनों खिलाड़ी बेंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं.
अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (C), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (WK), रवींद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार.
Tagged:
team india sa vs ind Surykumar Yadavऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर