_Team India probable playing eleven for the first T-20 match ZIM vs IND

ZIM vs IND: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए जिम्बाब्वे रवाना होगी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया का ऐलान कर चुके हैं. भारत की कमान शुभमन गिल के कंधो पर दी गई है. पहला मुकाबला 6 जून को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल और ऋतुराज गाकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल सहित 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

ऋतुराज और गिल सलामी बल्लेबाज़ की निभा सकते हैं भूमिका

  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में शुभमन गिल का खेलना तय है, क्योंकि उन्हें टीम की कमान भी संभलानी है. लेकिन वे अपने साथ जायसवाल या फिर गायकवाड़ किस खिलाड़ी को मौका देंगे? ये बड़ा सवाल है.
  • माना जा रहा है कि वे गायकवाड़ को अपना जोड़ीदार मना सकते हैं. ऋतुराज ने हाल ही में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था, वे शानदार लय में भी है, जबकि जायसवाल को अब तक विश्व कप में मौका नहीं मिला है.

 ZIM vs IND: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर संजू सैमसन अहम भूमिका में होंगे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस क्रम में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने आईपीएल 2024 के 16 मैच में 531 रनों को अपने नाम किया था,
  • जबकि नंबर 4 पर रियान पराग मोर्चा संभाल सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले का रंग दिखाते हुए 16 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रन बनाए थे.
  • लोअर मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे मोर्चा संभाल सकते हैं. दुबे को नीतीश के चोटिल होने पर टीम के साथ जोड़ा गया है. जबकि अभिषेक शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में बनती हुई नज़र नहीं आ रही है.

 ZIM vs IND: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

  • स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई को मौका मिलने की उम्मीद है, जबकि वाशिंगटन सुंदर का पत्ता साफ हो सकता है उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा आवेश खान, खलील अहमद मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे को मिलने वाला है.
  • मुकाबला ज़िम्बाब्वे में होना है. ऐसे में कप्तान गिल अपने 4 मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों को प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहते हैं. आवेश ने आईपीएल की 15 पारियों में 19 विकेट चटकाए थे, जबकि खलील ने 14 मैच में 17 विकेट झटके थे.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), , ऋतुराज गायकवाड़,  रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे

ये भी पढ़ें: सिर्फ 45 मिनट में ही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद कर कटाया फाइनल का टिकट, 9 विकेट से मुकाबला जीत रच दिया इतिहास

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’