अभिषेक-जायसवाल ओपनर, ऋतुराज-अभिषेक ओपनर, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 प्लेइंग-XI का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India, Bangladesh Cricket Team, IND vs BAN t20 Series

IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है। लेकिन उससे पहले टीम को लेकर एक अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक कई स्टार खिलाड़ी सीरीज में नहीं होने वाले हैं।

इनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की स्क्वॉड कैसी होगी और प्लेइंग कैसी होगी।

IND vs BAN t20 के लिए सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टीम इंडिया में आराम मिलने वाला है। इसकी वजह भारत का टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त शेड्यूल है। ऐसे में इन तीनों को आराम मिलना तय है। अगर इन तीनों को आराम मिलता है तो ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है।

विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन का चयन हो सकता है। आपको बता दें कि वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी से लेकर ओपनिंग तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इनको मध्यक्रम में मौका मिलेगा

मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार को बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) मौका मिलेगा। मध्यक्रम में उनके साथ रियान पराग, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को सुना जा सकता है। लेकिन प्लेइंग 11 में सूर्या के साथ रियान पराग और रिंकू सिंह का चयन होगा।

इसके अलावा विकेटकीपर की बात करें तो ईशान किशन टीम इंडिया में जगह जरूर बनाएंगे। लेकिन पहले मैच में उनकी जगह संजू सैमसन का चयन हो सकता है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर टीम में जगह बनाएंगे।

गेंदबाजी आक्रमण ऐसा होगा

ऐसे में हार्दिक और वाशिंगटन को भी मौका मिलेगा। उसके बाद अगर बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आवेश खान का चयन होगा। स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई का चयन होगा। गेंदबाजों में हर्षित राणा को आराम का मौका मिल सकता है। बाकी तीन को प्लेइंग 11 में चुना जा सकता है।

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर)। ), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: हार्दिक दोबारा कप्तान, तो गिल समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, T20 सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच एक और दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, समाज सेवा के लिए छोड़ा पूरा करियर

team india abhishek sharma bangladesh cricket team Suryakumar Yadav IND vs BAN