T20 वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं बल्कि ये घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, सूर्या समेत ये 3 दिग्गज बाहर
Published - 26 Jan 2024, 12:11 PM

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसका शेड्यूल आईसीसी द्वारा रिलीज कर दिया गया है. टीम इंडिया अपने इस टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड खिलाफ करेगी. भारत की ओर से वर्ल्ड कप में कई नए चेहरों को खेलते हुए देखने को मिल सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि विश्व कप में भारत की ओर से किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना जा सकता है?
रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Hardik-Pandya-record-as-team-india-captain-has-not-been-impressive-than-rohit-sharma--1024x512.jpg)
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में कुछ ही महीने का समय बचा है. लेकिन, टीम मैनेजमेंट यह तय नहीं कर पाया हैं कि टी20 में भारत का कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा टी20 प्रारुप से करीब 14 महीनों से बाहर थे. उनकी अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी हुई थी.
लेकिन, हार्दिक पांड्या इस प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाले हुए है. उन्हें टी20 में टीम इंडिया कप्तानी करते हुए देखा जाता है. मीडिया रिपोर्ट की माने को टी20 विश्व कप रोहित-विराट को आराम दिया जा सकता है जबकि पांड्या को कैंप्टेंसी करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने 16 मैचों में कप्तानी की. जिसमें 10 जीत और 5 मैचों में हार मिली. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.
सूर्यकुमार समेत ये 3 प्लेयर हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि युवा प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है. पिछले कुछ समय में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक और मुकेश कुमार जैसे अच्छे प्लेयर में मिले हैं. जिन्हें इस साल वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरने का मौका मिल सकता है.
जबकि इंजरी से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है, वहीं विकेटकीपर के तौर केएल राहुल को बड़ा झटका लग सकता है. उनकी जगह ईशान किशन, जितेश शर्मा और संजू सैमसन जैसे युवा प्लेयर चुने जा सकते हैं.
T20 वर्ल्ड कप के लिए Team India का संभावित 18 सदस्यीय दल : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, रिकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) श्रीकर भरत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई.
Tagged:
mohammad shami kl rahul hardik pandya Suryakumar Yadav Rohit Sharma T20 World Cup 2024