दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टेस्ट इंडिया का ऐलान, रहाणे बने कप्तान तो पृथ्वी शॉ-ईशांत की वापसी, इन 5 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय Team India का ऐलान, रहाणे बने कप्तान तो पृथ्वी शॉ-ईशांत शर्मा की हुई वापसी, जबकि इन 5 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

Team India: विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबरो को सेंचुरियन में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर है. आइए इस टेस्ट सीरीज पहले जान लेते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ किन खिलाड़ियों को इस दौरे पर जगह मिल सकती है?

अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Asia Cup 2023 से पहले आईं बुरी खबर, इस खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास Rahane

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य राहणे टीम से बाहर चल रहे हैं. इन दिनों वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन विश्व कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में राहणे की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है.

अजिंक्य राहणे इससे पहले टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर टीम की कमान संभाल चुके हैं.   न्यूजीलैंड के खिलाफ नंवबर 2021 मे खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था. जिसकी वजह रहाणे को भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा गया था. बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 6 टेस्ट में कप्तानी की है, जिनमें से 4 जीते और 2 ड्रॉ रहे.

इन 3 गेंदबाजों के पास होगा डेब्यू का बड़ा मौका

publive-image Yuzvendra Chahal

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. चहल ने टी20 और वनडे में काफी विकेट चटकाए हैं. लेकिन उन्हें रेड बॉल से मौका नहीं मिल पाया है. लेकिन इस सीरीज में उनका सपना पूरा हो सकता है. चहल ने इसी साल काउंट्री क्रिकेट में केंट की ओर से डेब्यू किया. इस दौरान चहल ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए थे.  जबकि चहल घरेलू क्रिकेट में 34 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 54 पारियों में 92 विकेट अपने नाम किए हैं.

उमरान मलिक टीम इंडिया (Team India) के लिए एकदिवसीय और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन टेस्ट में उनका डेब्यू नहीं हो सकता है. लेकिन साउथ अफ्रीका के दौरे पर उनका रेड बॉल के साथ प्रदापर्ण हो सकता है. उमरान ने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान वह 12 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

वहीं इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह का भी नाम शामि है. इस युवा गेंदबाज को भी टेस्ट में प्रर्दापण का इंतजार है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में अर्शदीप का इंताजर खत्म हो सकता है. उन्होंने इस साल काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए 3 मुकाबले खेले. जिसमें 6 विकेट अपने नाम किए. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए बीसीसीआई टेस्ट में डेब्यू का मौका दे सकता है.

तिलक वर्मा और गायकवाड़ का भी हो सकता है पदार्पण

publive-image तिलक वर्मा और गायकवाड़

वहीं अगर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ और दांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को सफेद वर्दी में भारत के लिए डेब्यू करते हुए देखने को मिल सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए काफी प्रभाविक किया है. यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट में दमखम दिखा सकते हैं.

क्योंकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह दोनों खिलाड़ी अपना टेम्परामेंट दिखा चुके हैं.गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास में 28 मुकाबले खेले हैं. जिसमें  42 की औसत से 1941 रन बनाए हैं. जबकि तिलक वर्मा ने FC में 9 मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 533 रन देखने को मिले.

पृथ्वी शॉ और ईशांत शर्मा की हो सकती वापसी

publive-image पृथ्वी शॉ और ईशांत शर्मा

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले 2-3 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उससे बाद से ही शॉ नजरअंदाज किया जा रहा है. हालांकि पृथ्वी शॉ अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 2023 में काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए डेब्यू किया. पृथ्वी ने अपनी धुआंधार बैटिंग से काफी सुर्खिया बटोरी. उन्होंने 244 और नाबाज 125 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन के लिहाज से उनकी टीम में वापसी हो सकती है.

जबकि 300 से अधिक लेने वाले ईशांत शर्मा को भी टेस्ट में दोबारा वापसी करते हुए देखा जा सकता है. अगर विश्व कप के बाद शमी और बुमराह को रेस्ट दिया जाता है तो ईशांत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिल सकता है. बता दें कि ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 105 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 311 बल्लेबाजों का शिकार किया हैय

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित 18 सदस्यीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , ऋतुराज  गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज. आर अश्विन, युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े: “ये पाकिस्तान से भी…”, राजकोट की फ्लैट विकेट पर फूटा रवि शास्त्री का गुस्सा, तो फैंस ने भी BCCI को किया ट्रोल

Prithvi Shaw ajinkya rahane team india ishant sharma IND VS SA