Team India: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली, जहां पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ का पहला मैच 17 दिसंबर, दूसरा मैच 19, जबकि तीसरा मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team india) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेली जाने वाली इस सीरीज में कप्तान से कई नए और पुराने चेहरे नजर आने वाले हैं. तो इस श्रृंखला के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है आइये जानते हैं.
रवींद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है टीम इंडिया की कमान

रवींद्र जडेजा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India)के तीनों फॉर्मेट का लगातार हिस्सा बनते आ रहे हैं. इसके अलावा उनका खेल भी शानदार रहा है. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज़ के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 185 वनडे मैच खेलते हुए 2601 रन बनाए हैं, जबकि 204 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.
इन 5 बल्लेबाज़ों की हो सकती है वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए शिखर धवन की वापसी हो सकती है. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 1 साल बाद वनडे में वापसी कर सकते हैं. 167 वनडे खेलते हुए धवन ने 6793 रन बनाए हैं. वहीं उनके अलावा अजिंक्य रहाणे और भुवनेशवर कुमार की वापसी हो सकती है. रहाणे ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2018 में खेला था.
उन्होंने 90 वनडे मैच खेलते हुए 2962 रन बनाए हैं. वहीं भुवी की बात करें तो उन्होंने भी टीम इंडिया (Team India) के लिए 121 वनडे मैच खेलते हुए 141 विकेट अपने नाम किया है. इस सीरीज़ के लिए युज़वेंद्र चहल और संजू सैसमन की वापसी तय मानी जा रही है. संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, और मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ‘हम तो जीत गए लेकिन अब तुम…’, गोल्ड जीतकर घमंड में चूर हुईं महिला टीम, पुरुष टीम को खुलेआम दिया चैलेन्ज