चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 खिलाड़ी हुए सिलेक्ट, 3 ओपनर के साथ 2 विकेटकीपर को मौका, बुमराह को मिला बूढ़ा जोड़ीदार

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India, Champion Trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी। पचास ओवर का यह टूर्नामेंट फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। अब टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन इतना तय है कि भारत यह टूर्नामेंट खेलेगा। इस वनडे टूर्नामेंट में भारत का 17 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड कैसा हो सकता है आइये जानते हैं?

रोहित शर्मा संभालेंगे Champions Trophy 2025 में इंडिया की कमान

  • अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।
  • इस दौरान उनके डिप्टी शुभमन गिल होंगे। मालूम हो कि हाल ही में चुने गए अजीत अगरकर  और गौतम गंभीर ने गिल को सीमित ओवरों का उपकप्तान बनाया है।
  • ऐसे में अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में ये दोनों कप्तान और उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

  • इसके अलावा अगर चैंपियन ट्रॉफी के लिए ओपनर बल्लेबाज की बात करें तो ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का नाम तय है।
  • ओपनर के लिए  यशस्वी जायसवाल को भी आजमाया जा सकता है। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में होंगे। इसके अलावा विकेटकीपर में केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे।
  • साथ ही ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल होंगे।

गेंदबाजों में ये होंगे भारत की पहली पसंद

  • चैंपियन ट्रॉफी 20225 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की टीम में जगह बनाने वाले गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है।
  • चौथे गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव को चुना जा सकता है। अनुभव के आधार पर उमेश को यह मौका मिल सकता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि अगर टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाता है तो उमेश जैसा अनुभवी गेंदबाज काम आ सकता है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का नाम तय है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (वीके), ऋषभ पंत (वीके), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे , रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें: भारत के हाथों वनडे सीरीज भी 3-0 से गंवाएगा श्रीलंका, गौतम गंभीर के इस दांव ने किया रोहित शर्मा का काम आसान

team india Rohit Sharma jasprit bumrah champion trophy 2025