T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगामी सीजन जून में खेला जाना है. जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से करने वाले हैं. जिसमे 7 महीने से कम का समय बचा है. इस से टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है.फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में कई युवा प्लेयर को मौका मिला है.
इस सीरीज के बाद बीसीसीआई आसानी से फैसला ले सकता है किन नए खिलाड़ियों टी20 विश्व कप में चुना जाए. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World Cup 2024) भारत संभावित 16 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?|
T20 World Cup 2024: रोहित के साथ कौन करेगा ओपन?
रोहित शर्मा को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद चर्चा तेज हो गई कि वह टी20 से सन्यास ले सकते हैं. मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलते हुए नजर आएंगे. जिसका ओपनिंग करना तय है.
मगर दूसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में कौन होगा? ऐसे में 3 खिलाड़ी बड़े दावेदार के रुप में उबरकर सामने आए हैं. शुभमन गिल, यशस्वीय जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ में किसी एक खिलाड़ी को रोहित से साथ ओपन करने का मौका मिल सकता है. लेकिन बड़ा सवाल यह कि वह खिलाड़ी कौन होगा? चूंकि तीनों ही खिलाड़ी टी20 में धमाकेदार शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं.
नंबर-4, 5, 6 पोजिशन पर मचा घमासान
विश्व कप 2023 के बाद सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर है. बीसीसीआई बेंट स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए युवा प्लेयर्स को मौका दे रहा है. ताकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आसानी से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में चुना जा सकें.
ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए टी20 विश्व कप के लिए टीम का सिलेक्ट करना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि नबंर-4, 5, 6 की पोजिशन पर खेलने के लिए बल्लेबाजों की भरमार है. 3 नंबर विराट कोहली का खेलना तय है. जबकि अय्यर को विश्व कप में चौथे स्थान पर खेलते हुए देखा गया था. मगर टी20 में तिलक वर्मा इस पोजिशन पर खेलने के बड़े दावेदार है.
वहीं पांचवे स्थान पर खेलने पर भी काफी घमासान देखने को मिल सकता है. अगर संजू सैमसन की वापसी होती है तो केएल राहुल किस पायदान पर खेलेंगे? जो कि अपने आप में बड़ा सवाल है. जबकि छठें पायदन पर सूर्या, हार्दिक और रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रेस में बने हुए हैं. हाल में रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेल कर इस समस्या को ओर पेचिदा कर दिया है.
4, 5, 6 looks locked for India with Surya, Hardik, Rinku in the 2024.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2023
Interesting to see how Top 3 is going to shape up - Kohli, Rohit, Gill, Rahul, Ishan, Jaiswal, Rutu, Iyer, Tilak in the scheme of things - outside chance for Sanju & Pant (if he is fully fit) pic.twitter.com/plUMnozP23
T-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया संभावित 16 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर/ तिलक वर्मा, केएल राहुल/ ईशान किशन (विकेटकीपर,) सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (फीटनेस के आधार पर) रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.