पुजारा बनें कप्तान, चहल-अर्जुन तेंदुलकर-हार्दिक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चतेश्वर पुजारा बनें कप्तान, चहल-अर्जुन तेंदुलकर-हार्दिक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई 16 सदस्यीय Team India

Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में भारतीय दौरे पर आ रही है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगी. क्योंकि बेन स्टोक्स समेत कई इंग्लिश खिलाड़ी भारत को उसी के घर में हराने की चेतावनी दें चुके हैं.भारतीय क्रिकेट टीम भी बैज बॉल क्रिकेट को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच रैड बॉल क्रिकेट में आत्मसम्मान की लड़ाई देखने को मिल सकती है. क्योंकि रैड बॉल में इंग्लैंड अपने आप को चैंपियन मानते है, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी अग्रेंजों को रैड बॉल में पानी पिलाने का दमखम रखते हैं. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है?

पुजारा को मिल सकती है Team India की बड़ी जिम्मेदारी?

Cheteshwar pujara (7)

वेस्टइंडीज में अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाए जाने का मन बना चुका है. टी20 विश्व कप में कुछ ही महीनों का समय बचा है. जिसके बीसीसीआई चाहेंगा कि उनका फोकस इस प्रारुप पर ही रखा जाए और टेस्ट वनडे में रोहित को आराम दिया जाए. ताकि विश्व कप से पहले वह टीम इंडिया की तैयारियों को सही तरह से परख सकें.

वहीं बीसीसीआई इस प्लानिंग पर मद्देअमल करता है तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की सीरीज में नियमित कप्तान को आराम मिल सकता है. उनकी जगह सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.

उन्हें घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का फाफी अनुभव है. इंग्लैंड में खेली जाने वाली ससेक्स टीम के कमान संभाते है. उनका हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है. विजय हजारे में उनका बल्ले से रन निकल रहे है.  फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. भारतीय पिचों को भली भाती जानते हैं. जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कप्तानी करते हुए बल्लेबाजी में भारी पड़ सकते हैं.

हार्दिक पांड्या और उमेश यादव की हो सकती वापसी

hardik pandya- Test Cricket

साल 2025 में आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र को देखते हुए बीसीसीआई कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड के खिलाफ वापसी का मौका दें सकता है. क्योंकि इस सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ी निकल कर सामने आ सकते हैं. जो इग्लैंड में WTC फाइनल में बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.

ऐसे में दुनिया के बेस्ट ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. पाड्या को व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो लगातार खेलते हुए देखा जाता है. लेकिन उन्होंने रैड बॉल से दूसरी बना रखी है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. करीब 5 साल से उन्होंने कोई टेस्ट नहीं खेला. ऐसे में क्या बीसीसीआई उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी करा सकता है? यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

वहीं इस लिस्ट में तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम है.  जिन्होंने टेस्ट में अपनी रफ्तार और सटीक लाइनलेंथ से बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. उमेश यादव ने करीब एक-डेढ साव से कोई टेस्ट नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ चुना जा सकता है. यादव 57 मैचों में 197 विकेट चटका चुके हैं.

अर्जुन-चहल समेत इन प्लेयर्स के पास डेब्यू का होगा मौका

Arjun Tendulkar (5)

अब बात ऐसे प्लेयर्स की करते हैं जिनका टेस्ट टीम में खेलने का सपना पूरा हो सकता है?  तो सबसे पहले बात करते है टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की. जिन्हें भारत के लिए टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में तो खेलते हुए देखा जा चुका है. लेकिन टेस्ट में उनका खेलने का सपना अभी सपना ही बना हुआ है.

युजवेंद्र चहल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी उत्साहित है. वह कई इंटरव्यू में कह चुके हैं. वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं. क्या उनका यह सपना इंग्लैंड के खिलाफ पूरा हो सकता है. बता दें कि यहल टी20 विश्व कप का हिस्सा तो नहीं होने वाले है यह बात कंफर्म है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए स्क्वाड में चुन सकती है. क्योंकि चहल टी20 और वनडे में अपनी फिरकी जलवा दिखा चुके हैं.

इस लिस्ट में दूसरा नाम सचिन तेंदुलकर के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर का है. जिन्हें पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में मुंबई की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्हों ने 3 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए काफी प्रभावित किया. इन दिनों अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. जबकि प्रियंक पांचाल, सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन के पास भी डेब्यू का बड़ा मौका होगा.

कुछ ऐसा दिख सकता है गेंदबाजी यूनिट

publive-image

अंत में बात करते करते हैं कि टीम इंडिया (Team India) किस यूनिट बॉलिंग अटैक के साथ इंग्लैंड के सामने उतर सकती है. तो ऐसे में सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की थी. शमी तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें.

हार्दिक पांड्या को भी गेंदबाजी में आजमाया जा सकता है. वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात करें को रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दोनों खिलाड़ी टेस्ट में अच्छी लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करते हैं. जो इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबक बन सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया संभावित 16 सदस्यीय दल: चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहल (विकेटकीपर) ईशान किशन, सरफराज खान, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा,  प्रियंक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस शर्त पर मिलनी चाहिए रोहित-विराट को जगह, गौतम गंभीर ने बताई बड़ी वजह

team india hardik pandya Arjun Tendulkar cheteshwar puajra Ind vs Eng IND vs ENG 2024