कार्तिक कप्तान, संजू उपकप्तान, श्रीलंका दौरे को मजाक में लेकर घोषित हुई वनडे टीम, 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs IND

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे (SL vs IND) के लिए रवाना होना है।  वैसे तो बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कुछ समय पहले अपनी टीम का शेड्यूल जारी किया था, जिसमें भारत के दौरे का जिक्र था। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है।

यह सभी मुकाबले विश्व कप खत्म होने के बाद खेले जाएंगे। इस दौरे पर टीम इंडिया में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपने अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वनडे सीरीज (SL vs IND) के किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

SL vs IND: दिनेश कार्तिक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी 

IND vs SL: Dinesh Karthik

भारतीय चयनकर्ताओं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज में आराम दे सकते हैं। अगर वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बनते हैं तो संभावना है कि उन्हें जुलाई में ब्रेक दिया जाए। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। वह पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2022 के बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक को अहम भूमिका मिल सकती है। डीके ने 94 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 30.21 की औसत से 1752 रन बनाए हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 44 मुकाबलों में कप्तानी की है। इस दौरान टीम ने 22 मैच जीते और 22 गँवाए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

संजू सैमसन को मिल सकता है उपकप्तान का जिम्मा!

sl vs ind

ऐसे में उनकी जगह श्रीलंका (SL vs IND) दौरे पर वनडे सीरीज में संजू सैमसन को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का एकदिवसीय करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 16 वनडे मैच में एक शतक जड़ते हुए 510 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू सैमसन का औसत 56.67 का रहा है।

वहीं, तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। आकाश दीप, अर्जुन तेंदुलकर और केएस भरत भारत की वनडे टीम के नए चेहरे हो सकते हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने 15 लिस्ट ए मैच में 62 रन बनाए और 21 विकेट झटकाई। केएस भरत के नाम 94 लिस्ट मैच में 10 शतक के साथ 5009 रन हैं। आकाश दीप ने 28 लिस्ट ए में 140 रन जड़े और 42 विकेट निकालें।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए भारत की संभावित टीम

पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) ,संजू सैमसन (उप-कप्तान), केएस भरत, दिनेश कार्तिक (कप्तान), अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर,अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अर्जुन तेंदुलकर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

team india indian cricket team Dinesh Karthik Sanju Samson SL vs IND SL vs IND 2024