साउथ अफ्रीका के साथ घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी तैयार! अभिषेक-शमी की छुट्टी, बुमराह-जायसवाल की वापसी
Published - 24 Jan 2025, 11:15 AM
 
                            Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) ने पिछले साल नवंबर में नवंबर मे साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरान भारत और अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-1 से धूल चटा दी थी. वहीं इस साल साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय स्क्वाड में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें इस सीरीज में चांस मिल सकता है...
Team India अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी 5 टी20
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/0kYIjOThEIKGUQXxw91s.png)
इस साल की शुरुआत इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ हुई है. जबकि टीम इंडिया (Team India) के साल का अंत साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगा. फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक अफ्रीका की टीम को इस साल दिसंबर में भारतीय दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में मेहमान टीम की पूरी कोशिश होगी पिछले साल भारत से मिली हार का बदला लिया जाए, जबकि सूर्यकुमार यादव अपनी जीत का विजयी रथ जारी रखना चाहेंगे.
जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल की हो सकती है वापकी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. लेकिन 2 से 4 सप्ताह में रिकवरी करने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि भारत को टी20 विश्व कप जीताने के बाद से जस्सी ने जून से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. ऐसे में इस सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. वहीं यशस्वी जासवाल जुलाई से इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला, उनकी भी वापसी के पूरे कयास लगाए जा रहे हैं.
अभिषेक शर्मा और मोहम्मद शमी को मिल सकता है रेस्ट
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल की वापसी होती है तो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बाहर बिठाया जा सकता है. क्योंकि, वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि इंजरी के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉप किया जा सकता है. बता दें कि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया. लेकिन, वह टीम इंडिया (Team India) की एकादश का हिस्सा नहीं बन सके. खबरे हैं कि वह अभी पूरी तरह से बॉलिंग करने के लिए फिट नहीं है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और वरूण चक्रवर्ती.
ऑथर के बारे में
 
                      स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर
 
       
    
    
    
    
    
    
    
    
   