टीम इंडिया (Team India) ने इस महीने साउथ अफ्रीका दौरा किया गया. जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को लीड करते हुए देखा गया था. अब भारतीय टीम को अपने घर में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं.
जिसके लिए बीसीसीआई चल ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. इस सीरीज में मुख्य चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को आराम दें सकते हैं जबकि युवा खिलाड़ियों को होम सीरीज में आजमा सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
Team India के खिलाड़ी सूर्या-हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है आराम
भारत में अगले साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होगा. उससे पहले टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें मुख्यचयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. वहीं अगले साल जनवरी में फैंस कोइंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिलेगी.
जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को फुल रोमांच देखने को मिलने वाला है. लेकिन, इस सीरीज में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है. जबकि तिलक वर्मा, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रिंकू सिंह को स्क्वाड में चुना जा सकता है.
इन 2 युवाओं को मिल सकती है कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल जनवरी में खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारती टीम में कप्तान और उपकप्तान के रूप में नए खिलाड़ियों को देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वर्कलोड के चलते हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव रेस्ट दिया जा सकता है.
अगर, ऐसा देखने को मिलता है तो इंग्लैंड के विरूद्ध ऋषभ पंत कप्तानी कर सकते हैं. वह भारत के लिए टी20 में कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में दिल्ली की टीम को लीड़ किया है. जबकि उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. वैसे जिम्बाब्वे दौरे पर गिल भी टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 मैचों की टी20 सीरीज में कैप्टेंसी कर चुके हैं.