रहाणे बने कप्तान, तो बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह

Published - 08 Dec 2023, 11:16 AM

team indias probable 15-member squad for the test series against england

Team India: इंग्लैंड की टीम अगले साल जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी. इससे टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. परीक्षण शृंखला. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारत की टीम? आइए हम आपको बताते हैं...

अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है Team India की बड़ी जिम्मेदारी

Ajinkya Rahane

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया (Team India )के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का मौका मिल सकता है. रहाणे पहले भी कई मौकों पर टीम की कमान संभाल चुके हैं. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था, जिसके कारण रहाणे आखिरी बार टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आए थे. आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 6 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें से 4 जीते और 2 ड्रॉ रहे.

जसप्रीत बुमराह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Jasprit Bumrah

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बुमराह को भारतीय टीम टेस्ट टीम का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. इसका अंदाजा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान से लगाया जा सकता है. मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India )में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम सरफराज खान का आता है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए हैं. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिल सकता है. उन्होंने 66.50 की औसत से 798 रन भी बनाए हैं. साई सुदर्शन को भी मौका मिलने की उम्मीद है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 47.66 की औसत से 572 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम

शुबमन गिल, यशश्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन, साई सुदर्शन, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और मोहम्मद. सिराज.

ये भी पढ़ें: दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात

Tagged:

ajinkya rahane india vs england team india jasprit bumrah Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.