Team India: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) मजबूत नजर आ रही है. लेकिन, इस बीच फैंस की निगाहें आखिरी के तीन टेस्ट मैच के स्क्वाड पर टिकी हुई है. विराट कोहली शुरुआती 2 मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं. मीडिया में खबरे हैं कि वह इस सीरीज में वापसी नहीं कर पाए. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों में भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड कैसा हो सकता है?
विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज से हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों से भी बाहर होते दिख रहे हैं. मीडिया में खबरे हैं कि उनकी मां की तबियत अधिक खराब है. जिसके चलते वह आखिरी 3 टेस्ट मैचों का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए यह बुरी खबर है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार को आगे जारी रखा जाएगा या फिर किसी ओर खिलाड़ी के नाम का नाम सामने आएगा. इसका फैसला 2 फरवरी को खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद सबके सामने आ जा जाएगा.
रिंकू-सरफराज को स्क्वाड में मिल सकती है जगह
भारतीय टीम एक तरफ इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर इंडिया ने इंग्लैंड लॉयंस के साथ दो-दो हाथ कर रही है. इस टूर्नामेंट की 2 अनऑफिशिल टेस्ट मैच की सीरीज में सरफराज खान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की 14वीं सेंचुरी जमाई. हालांकि रिंकू सिंह थोड़ा फिके नजर आए. लेकिन, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. माना जा रहा हैं कि इन दोनों प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल : यशस्वी जयसवाल रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, अक्षर पटेल, रिकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई.
यह भी पढ़े: साल 2024 में इन 3 खिलाड़ियों का हुक्का-पानी बंद करने वाली है BCCI, अब नहीं देगी 1 भी फूटी कौड़ी