अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कप्तान, शशांक-आशुतोष-अर्जुन को डेब्यू का मौका
Published - 23 Nov 2024, 06:46 AM

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाएंगे 5 टी20
टीम इंडिया (Team India) को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक विदेशी दौरे पर जाना है. इस दौरान अफगानिस्तान और भारत (AFG vs IND) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत सितंबर में हो सकती है. जिसका शेड्यूल जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा.
लेकिन, इस सीरीज में भारत की ओर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुए देख जा सकता है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्या ही भारत को लीड कर रहे हैं. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी20 सीरीज में यादव को ही कैंप्टेंसी करते हुए देखा जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, उससे बाद टीम इंडिया परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. बोर्ड लगातार युवा खिलाड़ियों को चांस दें रहे हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को मौका मिल सकता है.
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं. आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का चांस मिल सकता है. इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर पर भी चयनकर्ताओं की नजर होगी.
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. क्या इस सीरीज में अर्जुन का भारत के लिए डेब्यू का पूरा हो सकता है. यह देखना काफी रोचक होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपj), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और अर्जुन तेंदुलकर
Tagged:
IND vs AFG Indian Criceket Team arjun tendulakar