श्रीलंका T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तय, दुबे-रिंकू-बिश्नोई ड्रॉप, तो रेड्डी-ईशान-अय्यर-कुलदीप की एंट्री
Published - 11 Jul 2025, 06:02 PM | Updated - 11 Jul 2025, 06:03 PM

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन, दोनों देशों में राजनीति मन-मुताव के चलके सीरीज को रदद कर दिया गया. मगर, अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवर की सीरीज के समीकरण बन रहे हैं. यह सीरीज अगस्त में खेली जा सकती है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं.
सूर्या नहीं बल्कि गिल को मिल सकती है Team India की कैप्टेंशी
श्रीलंका में CPL स्थगित हो चुकी है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट टीम का कार्यकम खाली है. ऐसे में दोनों देश सीमित ओवर की टी20 सीरीज का आयोजन करने पर योजना बना रहे हैं. क्रिकेट बोर्ड की बात-चीत जारी है. वहीं इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव को रेस्ट दिया जा सकता है.क्योंकि, उन्होंने हाल ही में हर्निया (Hernia) का ऑपरेशन कराया.
अगर, यादव पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है. बता दें कि इससे पहले गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2024 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कैप्टेंसी कर चुके हैं. उनकी कप्तामी में भारत को 4-1 से जीत मिली थी. अगर, श्रीलंका के विरूद्ध भी कप्तान चुना जाता है तो शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) को सीरीज जीताने की पूरी कोशिश करेंगे.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मिल सकता है चांस
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रन बनाए. इसके बाद आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से तूफानी शतक देखने को मिला. वहीं अब विदेश में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. किशन ने योर्किशायर 87 और समरसेट के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली. उनकी फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना जा सकता है.
वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को भी वापसी का मौका मिल सकता है. उन्होंने आखिरी मुकबाला टी20 प्रारूप में साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक उनकी उनकी वापसी नहीं हो पाई है. बता दें कि करीब ढेड साल का समय होने जा रहा है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें वापसी का चांस जे सकते हैं.
रिंकू समेत इन 3 प्लेयर की हो सकती है छुट्टी ?
श्रीलंका के खिलाफ ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत को बॉलिंग और बैटिंग से काफी मैच जीताए हैं. वहीं शिवम दुबे को बड़ा झटका लग सकता है. उन्हें स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है.
वहीं रिंकू सिंह की भी जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है. तीसरे खिलाड़ी के रूप में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती चुना जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों की गिनती विकेटटेकिंग गेंदबाज के रूप में होती है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में विकेट चटकाने की अद्भुत कला है. जिसकी वजह से रवि बिश्नोई की जगह स्क्वाड में बनती नहीं दिख रही है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभाविक 15 सदस्यीय दल : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, साई सदर्शन, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े : धोनी ने ढूंढ निकाला बुमराह जैसा घातक गेंदबाज, ऑक्शन में करोड़ो की बोली लगाकर CSK को बनाएंगे IPL चैंपियन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर