चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, विश्व कप 2024 के इन 12 विजेताओं को फिर मौका, चहल बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विवाद के बीच Champions Trophy 2025 के लिए Team India का ऐलान, इन 12 टी20 विश्व कप विजेताओं को मिली जगह तो चहल फिर हुए बाहर  

टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस बात को लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चा जोरों पर है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बड़ा खुलासा किया गया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने नहीं जाएगी.

हालांकि, खबर ये भी है कि भारत एशिया कप 2023 की तरह अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉर्डल पर खेल सकता है. इस बीच उन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं.

Team India की कमान रोहित शर्मा के हाथाों में होगी

  • टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद BCCI के सचिव की एक वीडियो सामने आई थी.
  • जिसमें उन्होंने चैंपियंस टीम इंडिया को जीत की बधाई दी थी. इसके अलावा उन्होंने जय शाह ने बड़ा ऐलान कर दिया था.
  • उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करेंगे.

ये प्लेयर्स पाकिस्तान में गाडेंगे तिरंगा

  • टी20 विश्व कप 2024 में बारबाडोस में तिरंगा फहराने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान में अपना झंडा बुलंद कर सकती है.
  • टीम अच्छी लय में दिख रही है. सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है. हाल ही में खिताब जीता है. प्लेयर्स का मनोबल सातवें  आसमान पर है.
  • ऐसे में चयनकर्ता यशस्वी जायवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ऋषभ पंत को स्क्वाड में चुन सकते हैं.
  • इन खिलाड़ियों ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. एक बार फिर इन प्लेयर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. तो वहीं युजवेंद्र चहल को इस टूर्नामेंट से नजरअंदाज किया जा सकता है.

मोहम्मद शमी समेत इन 3 प्लेयर्स की होगी वापसी

  • चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेली जानी है. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है.
  • पाकिस्तान में वह अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. वनडे विश्व कप में शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
  • जिसके बाद पाक पूर्व खिलाड़ी ने शमी को दूसरी गेंद यानी स्विंग होने वाली गेंद देने के आरोप तक लगा दिए थे.
  • उनके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है.
  • दोनों खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था.

यहां देखे वीडियो...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की संभावित 16 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी का छोटा भाई बना टीम इंडिया का कप्तान, अफ्रीका सीरीज के लिए टीम घोषित, KKR-MI के 4 तो RR के 3 खिलाड़ियों को मौका

bcci Rohit Sharma indian cricket team Champions trophy 2025