Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसकी कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 3-1 से अजय बढ़त बना ली है. अभी एक मैच खेला जा बाकी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा.
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं.
शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की कमान
टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान माना जाता है. गिल महज अभी 24 साल के हैं. उनके पास एक लंबा समय है कि वह भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दें. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें इस साल टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की कमान मिल सकती है.
गिल को हाल ही IPL 2024 में गुजराट टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया. इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें आइडिया मिल जाएगा कि टीम को किस तरह से लीड किया जाता है. हालांकि, उन्होंनें रोहित-विरात की कैप्टेंसी मे काफी क्रिकेट खेला है. जहां से उन्हें कप्तानी करने में काफी मदद मिल सकती है.
रोहित-विराट समेत इन 5 खिलाडियों को मिल सकता है आराम
टीम इंडिया (Team India) को इग्लैंड के बाद अगली सीरीज टेस्ट सीरीज सितंबर के महीने में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेलनी है. इस सीरीज में चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली आर अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दें सकती है. जबकि रजत पाटीदार,, सरफ़राज़ खान, वाशिंगटन सुन्दर और आकाश दीप, मुकेश कुमार और रवि विश्नोई जैसे युवा प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रजत पाटीदार, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (फिटनेस के आधार पर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर और आकाश दीप, मुकेश कुमार, रवि विश्नोई
यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या ने ऐसी लालच देकर बनाई BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, अब जाकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा