Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज टीम इंडिया और अफगानिस्तान दोनों के लिए बेहद अहम होने वाली है. ऐसे में जाहिर तौर पर बीसीसीआई चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपनी जगह पक्की कर सकें. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित का चहेता संभाल सकता है Team India की कमान
अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच 17 जनवरी को, दूसरा मैच 14 जनवरी को, जबकि तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाना है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो इस दौरान जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पंड्या चोटिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक को एड़ी में चोट लगी है, जिसके कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में फील्डिंग करते समय सूर्यकुमार यादव के टखने में भी मोच आ गई थी, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी चोट को गंभीर बताया है.
रवींद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है उपकप्तानी!
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार कुमार यादव की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालने के लिए जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र विकल्प हैं. इसके अलावा इस सीरीज में रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह इसी भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि रियान पराग, राहुल तेवतिया और शारुख खान को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
तीनों खिलाड़ियों का सैयद और विजय हजारे में रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि तेवतिया ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. पराग ने मुश्ताक अली के बीच सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 10 मैचों में 85 की औसत से 510 रन बनाए, जिसमें शामिल हैं 7 अर्धशतक. वहीं राहुल तेवतिया ने भी 10 मैचों में 176 की औसत से 352 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा शाहरुख खान का भी टीएनपीएल में शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है संभावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान) रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शारुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें : संजू सैमसन के शतक को देख भावुक हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर अगरकर को लगाई फटकार