Team India: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहा सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के तुरंत बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी. जहां भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के बीच 11 जनवरी को पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा.
जिसके लिए अभी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाना बाकी है. वहीं हम सीरीज से पहले आपको संभावित 15 स्क्वॉड के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2024 से इस सीरीज के लिए मौका देकर आजमा सकती है?
भुवनेश्वर और मनीष को Team India में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी हो सकती है. इस खिलाड़ी ने वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में जीत तोड़ मेहनत की. भुवनेश्वर कुमार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंनेसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैच में 16 विकेट हासिल किए थे. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के तीन मैच में वह 8विकेट ले चुके हैं. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन साउथ अफ्रीका टी20 में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं.
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी करने का पूरा अनुभव है. उन्हें आईपीएल में हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है. उन्होंने 2019 के सीजन के 6 मैचों में कप्तानी की थी. ऐसे में उन्हें टीम की तरफ से बड़ी भूमिका मिलती है तो वह उसे बड़ी आसानी से निभा सकते हैं.
पृथ्वी शॉ-वेंकटेश अय्यर के पास वापसी का बड़ा मौका
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई टी20 विश्व कप से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिए सलाम पृथ्वी शॉ अफ्रीका दौरे पर वापसी करने का मौका मिल सकता है. शॉ ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था. जो उनके लिए पहला और आखिरी साबित हुआ. उसमें भी उनकी बैटिंग नहीं आई.
वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर की बात करें, उन्हें भी इस सीरीज में चुना जा सकता है. अय्यर हार्दिक पाड्या की गैर मौजूदगी जो बल्ले और गेंद से धमाल मचाकर टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की कर सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक टी20 में 9 मुकाबले खेले है. जिसमें उन्होंने 133 रन बनाए और 5 विकेट अपने खाते में जोड़े.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम : यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे (उप कप्तान), तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर) संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रियान पराग, शार्दुल ठाकुर, भुनेश्वर कुमार (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि विश्नोई.