IPL 2024 के बीच ही होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 विकेटकीपर समेत इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Published - 27 Mar 2024, 10:45 AM

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरूआत 22 मार्च से हो चुकी है. जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. इसके तुरंत बाद जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू हो जाएगा. उससे पहले फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि भारतीय टीम का ऐलान कब किया जाएगा और स्क्वाड में किन प्लेयर्स को मौका मिलेगा?
रिपोटर्स की माने तो टीम इंडिया का 1 मई को ऐलान हो सकता है जबकि 25 मई तक खिलाड़ियों के दल में बदलाव किया जा सकता है. आइए हम इस लेख में बताएंगे कि T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी?
रोहित T20 World Cup 2024 संभालेंगे इंडिया की कमान
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी का कार्यकाल शानदार रहा है. उनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में नबर-1 बनी.
- इसके अलावा WTC से लेकर वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन दोनों इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
- वहीं वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आए. इस बात की पुष्टी बीसीसीआई के सचिव पहले ही कर चुके हैं.
इंजरी के बाद इन खिलाड़ियों होगी वापसी
- टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल है. वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजर्ड है. लेकिन, उनकी वापसी कर पाना मुश्किल दिख रहा है.
- शमी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो सकते हैं. लेकिन, अच्छी खबर यह कि केएल राहुल इंजरी के बाद आईपीएल में वापसी कर चुके हैं.
- जिन्हें स्क्वाड में चुना जा सकता है.
- वहीं सूर्यकुमार यादव भी पूरी तरह रिकवरी कर चुके हैं. वह उन्हें NOC मिलने का इंतजार है. रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
विकेटकीपर के तौर पर इन 3 प्लेयर्स को मिल सकती है जगह
- भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस समय विकेटकीपर बल्लेबाजों की भरमार है. ध्रुव जुरैल, जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है.
- लेकिन टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और केएल राहुल, (विकेटकीपर) को शामिल किया जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारती की 15 सदस्यी संभावित दल: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, (विकेटकीपर) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम में फिर मचा बवाल, बाबर आजम को दोबारा सौंपी जाएगी टीम की कमान
Tagged:
indian cricket team IPL 2024 T20 World Cup 2024ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर