ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय Team India आई सामने, प्रभसिमरन समेत 5 ओपनर, 4 ऑलराउंडर को मौका
Published - 04 May 2025, 01:22 PM | Updated - 04 May 2025, 01:36 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा रहा है. भारतीय क्रिकेट के नजरिए अच्छी बात यह कि लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना शुरु हो गए हैं.
जबकि विराट कोहली 18वें सीजन में टॉप स्कोरर की लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं. जबकि पीठ इंजरी के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अच्छे रिदर्व में दिख रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए बढ़िया संकेत है. आइए इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) संभावित दल पर एक नजर डाल लेते हैं जो इस दौरे के लिए उड़ान भर सकते हैं.
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 3 मैचों वनडे सीरीज
आईपीएल के बाद खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट की ओर लौट जाएंगे. वहीं टीम इंडिया (Team India) को भी कई देशों की यात्रा पर जाना है, जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं इस सीरीज के बाद अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना जाना है.
जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, पिछले साल भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 3-1 से हार मिली थी. लेकिन, रोहित शर्मा एंड कंपनी इस वनडे सीरीज को जीतकर अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहेंगी.
इन 5 ओपनर बल्लेबाजों को मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज भारतीय चयनकर्ताओं को टीम का ऐलान करना है. जिसमें सलामी बल्लेबाज के रूप में 5 खिलाड़ियों शामिल किया किया जा सकता है. जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान) का खेलना तो संभव है. वहीं उनके साथ यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. जबकि इस सीरीज में , साई सुदर्शन, केएल राहुल, प्रभसिमरन सिंह भी चुना जा सकता है जो पूरी तरह से नई बॉल के साथ पारी का आगाज करने के लिए सक्षम है.
इन 4 खिलाड़ियों का ऑल राउंडर के रूप में हो सकता है चयन
टीम इंडिया (Team India) में ऑल राउंडर्स की भरमार है. चयनकर्ता कितना भी नजरअंदाज करे फिर भी कई ऑल राउंडर खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करना ही पड़ जाता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है. चारों ही खिलाड़ी मैच विनर प्लेयर्स की श्रेणी में आते हैं जो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में पानी पिलाने का काम कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, प्रभसिमरन सिंह, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.
Tagged:
RohitSharma ViratKohli AUS vs IND