वर्ल्ड कप 2027 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, रोहित-शमी समेत ये 4 अहम खिलाड़ी बाहर, तो इन युवाओं की हुई एंट्री
Published - 01 Apr 2025, 12:05 PM

World Cup 2027: टीम इंडिया (Team India) पिछले 1 से 3 में ICC टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता, जबकि पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका को पटखनी थी. लेकिन साल 2023 में वनडे विश्व कप में टाइटल जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों के खिताबी मुकाबले में हार मिली. लेकिन, भारत के पास एक ओर सुनहरा मौका होगा.
दरअसल साल 2027 में वनडे विश्व (World Cup 2027) का खेला जाना है. जिसकी मेजबानी तीन देश यानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया को संयुक्त रूप से मेजबानी करनी है. उससे पहले बोर्ड ने ऐसे 15 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है जो वर्ल्ड कप में भारत के दल का हिस्सा होंगे. रोहित-शमी समेत इन 4 खिलाड़ियों को झटका है. वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.
शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/01/bVVvm7X5IB9g0jEVu8Yw.jpg)
वनडे विश्व कप 2027 (World Cup 2027) में युवा खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के तारे बुलंदियों पर हैं. बीसीसीआई उन्हें नए कप्तान के रूप में देख रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें उपकप्तान के रूप में टीम में शामिल किया गया था. वहीं इससे पहले जिम्बाव्बे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी मिली थी. वहीं आईपीएल में गुजरात के लिए कैंप्टेंसी करते हैं. गिल कप्तान के रूप में पूरी तरह ढल चुके हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जैसी फॉर्म चल रही है. वह खुद ही साल 2027 में वर्ल्ड कप से अपना वापस ले सकते हैं. ऐसे में उनकी गैरहाजिरी में शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है.
रोहित शर्मा समेत ये 4 खिलाड़ी हो सकते बाहर !
आगामी वनडे विश्व कप 2027 (World Cup 2027) में टीम कैसी होगी ? इस पर अभी से चर्चा जोरो पर है. खेल एक्सपर्ट की माने को उम्रदराज और खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. दिग्गजों का मानना है कि उन्हें ड्रॉप कर युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को चांस देना चाहिए जो चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच गर्म ही करते रह गए थे.
जबकि खराब फिटनेस जूझ रहे तेज गेंदबाज मोम्मद शमी बाहर हो सकते हैं, उनके ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से लय में नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके काफी दिक्कतों में देखा गया था. जबकि नीतीश कुमार रेड्ड़ी को , अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या का शिकार होना पड़ सकता है. इन सीनियर ऑल राउंडर के रहते उनकी खेलना संभव नहीं लगता है. वहीं ऋषभ पंत को भी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. कीपर के तौर पर केएल राहुल पहली पसंद हो सकते हैं.
इन युवा खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत !
Tagged:
world cup 2027 indian cricket team ODI World Cup 2027 shubman gill Rohit Sharma