शुभमन गिल कप्तान श्रेयस अय्यर उपकप्तान, अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया तैयार!
Published - 22 Jan 2025, 11:33 AM

Team India: बीसीसीआई ने डोमेस्टिक क्रिकेट के सिस्टम को काफी मजूबत बनाया है. जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक समय पर कई टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल सकता है. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के विरूद्ध 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस साल टीम इंडिया (Team India) को अफगाविस्तान के खिलाफ 3 मैचों की भी वनडे सीरीज खेलनी है.
जिसमें चयनकर्ता शुभमन गिल की कप्तानी में B टीम अफगानिस्तान के खिलाफ उतार सकते हैं. जिसमें एक या दो नहीं बल्कि पूरी ही टीम नजर आ सकती है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं किन युवा प्लेयर्स की चमक सकती है किस्मत...
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/22/zhY0DZxOfrs1T8PvILLb.png)
टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की भी वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि छोटी टीम के खिलाफ चयनकर्ताओ की पूरी कोशिश होगी कि युवा बिग्रेड को आजमाया जाए ताकि भविष्य के लिए टीम इंडिया की नींव मजूबत की जा सके.
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित मैदान में नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान चुना जा सकता है जो भारत के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा के डिप्टी यानी उपकप्तान चुने गए हैं.
इन युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना जा सकता है
अफगानिस्तान के खिलाफ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ कप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं. जबकि मध्य क्रम में साई सुदर्शन, रियान पराग, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को चुना जा सकता है. मीडिल ऑर्डर में ये सभी खिलाड़ी रन बनाने के धनी है.
वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना जा सकता है. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर काफी प्रभावित किया था. इनके अलावा ऑल राउंडर की जिम्मेजारी नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप और वाशिंगटन सुंदर को सौंपी जा सकती है. तेंज गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षित राणा और मुकेश कुमार को स्क्वाड में चुना जा सकता है. भारतीय कंडीशन में ये सभी तेज गेंदबाज अफगानिस्तान के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, रियान पराग, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर). नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, चहल, और मुकेश कुमार
यह भी पढ़े: 6,6,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का क्लास! 548 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, बनाए इतने रन
Tagged:
indian cricket team shubman gill IND vs AFG