वर्ल्ड कप 2027 में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खेलेंगे ये बल्लेबाज
Published - 10 Oct 2025, 10:51 AM | Updated - 10 Oct 2025, 10:59 AM

Table of Contents
2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और टीम इंडिया अब अपने सबसे मजबूत संयोजन की तलाश में है। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा, जहां तेज़ और उछालभरी पिचें बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगी।
2023 विश्व कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने तीसरा विश्व खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि विश्वकप 2027 (World Cup 2027) में भारत एक नए नेतृत्व और नई सोच के साथ मैदान में उतरेगा।
World Cup 2027 में ऐसी हो सकती है भारत की सलामी जोड़ी
2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) में भारत की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे। गिल को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है और हाल के वर्षों में उन्होंने वनडे क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन से खुद को साबित किया है। 2023 वर्ल्ड कप में गिल ने 9 मैचों में 354 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे।
वहीं, रोहित शर्मा अपने अनुभव और आक्रामक अंदाज़ से भारत को तेज़ शुरुआत दिलाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने अब तक तीन विश्व कप (2015, 2019, 2023) खेले हैं, जिसमें 28 मैचों में 1575 रन बनाए हैं, औसत 60.58, जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 2019 में उन्होंने एक ही वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे। 2023 वर्ल्ड कप में भी रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाए थे। यह संभवतः उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा, और वे इसे यादगार बनाना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर में कोहली, अय्यर और राहुल का अनुभव
भारत का मिडिल ऑर्डर इस बार बेहद अनुभवी और स्थिर होगा।विराट कोहली नंबर-3 पर उतरेंगे। चार विश्व कप (2011, 2015, 2019, 2023) में उन्होंने 37 मैचों में 1795 रन बनाए हैं, औसत 59.83, जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
2023 विश्व कप में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ 765 रन बनाए और एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
श्रेयस अय्यर, जो 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) में उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं, नंबर-4 पर उतरेंगे। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 पारियों में 530 रन बनाए, औसत 66.25, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक और मिडिल ओवर्स में स्कोरिंग की क्षमता उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाती है।
केएल राहुल, विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में नंबर-5 पर खेलेंगे। उन्होंने अब तक 2 विश्व कप (2019 और 2023) खेले हैं, जिनमें 19 पारियों में 813 रन बनाए हैं, औसत 58.07, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
2023 वर्ल्ड कप में राहुल ने 10 पारियों में 452 रन, औसत 75.33 के साथ बनाए। राहुल से उम्मीद रहेगी कि वे एंकर की भूमिका निभाते हुए डेथ ओवर्स में तेजी से रन जोड़ें।
ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल
भारत के लिए 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) में ऑलराउंडरों की भूमिका बेहद अहम होगी। हार्दिक पांड्या बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम के लिए संतुलन लाएंगे।
चोटों से उबरने के बाद उनकी गेंदबाजी में निखार आया है और बल्लेबाजी में वे मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। अक्षर पटेल बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के रूप में काम करेंगे। उनकी सटीक गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी टीम को स्थिरता प्रदान करती है।
गेंदबाजी यूनिट: बुमराह, शमी और कुलदीप की तिकड़ी
2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) में भारत की गेंदबाजी लाइनअप इस बार बेहद घातक होगी। जसप्रीत बुमराह नई गेंद और डेथ ओवर्स में टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 17 मैचों में 38 विकेट लिए हैं, औसत 19.58 के साथ। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट झटके थे। उनकी यॉर्कर और वेरिएशन विदेशी पिचों पर भारत को बढ़त दिला सकती हैं।
मोहम्मद शमी नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में माहिर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 18 मैचों में 55 विकेट लिए हैं, औसत 13.53 के साथ। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने केवल 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने थे।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे। उनकी फ्लाइट और टर्न विदेशी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। उनके साथ अक्षर पटेल टीम को अतिरिक्त बैलेंस देंगे।
World Cup 2027 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
ये भी पढ़े : युवा कप्तान-उपकप्तान के साथ नया दौर, 2027 WTC तक टीम इंडिया की नई लीडरशिप तय
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।